भाजपा के प्रदर्शन पर संजय काकड़े का बड़ा बयान

पुणे: समाचार ऑनलाइन – पांच राज्यों के नतीजे भाजपा के लिए करार झटका साबित हुए हैं। राजस्थान और छत्तीसगढ़ में जहां कांग्रेस सरकार बनाने जा रही है, वहीं मध्यप्रदेश में अभी भी कांटे का मुकाबला देखने को मिल रहा है। यहां कांग्रेस ने सरकार के गठन के लिए बहुजन समाज पार्टी और समाजवादी पार्टी से बातचीत शुरू कर दी है। इस बीच, भाजपा के राज्यसभा सांसद संजय काकड़े ने पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव परिणाम पर टिप्पणी करते हुए कहा है कि उन्हें पहले से ही पता था कि परिणाम क्या होंगे। ककड़े ने कहा, ‘मैं जानता था कि हम राजस्थान और छत्तीसगढ़ में हारने जा रहे हैं, लेकिन मुझे मध्य प्रदेश के रुझानों ने हैरान किया है, मुझे लगता है, हम मोदी का वर्ष 2014 में उठाया विकास का मुद्दा भूल गए, राम मंदिर, मूर्तियां और नाम बदलने पर फोकस हो गया।’’

वहीं, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि 2019 में होने जा रहे ‘फाइनल मैच’ से पहले, “सेमीफाइनल” में भाजपा कहीं नहीं नजर आती और लोकतंत्र में “मैन ऑफ द मैच” हमेशा जनता होती है। उन्होंने आगे कहा, “लोगों ने भाजपा के खिलाफ मत डाले, यह जनादेश है और इस देश के लोगों की जीत है, यह लोकतंत्र की जीत।’