भारतीय एजेंसियों की बड़ी कामयाबी, इंटरपोल करेगी जाकिर नाइक से जुड़े दस्तावेजों की जांच

नई दिल्ली | समाचार ऑनलाइन

जाकिर नाइक के खिलाफ भारतीय एजेंसियों को बड़ी कामयाबी मिली है। भारत के अनुरोध पर इंटरपोल ने अपनी एक कानूनी टीम भारत भेजने वाला है। जाकिर नाइक अभी मलेशिया में है और भारत उसके प्रत्यर्पण की कोशिश कर रहा है।

भारत के अनुरोध पर इंटरपोल भगोड़े विवादित इस्लामिक उपदेशक जाकिर नाइक पर शिकंजा कसने की कवायद शुरू करने वाला है। इंटरपोल पहली बार किसी खास देश के अनुरोध पर कदम उठाने जा रहा है। इंटरपोल जाकिर नाइक से जुड़े दस्तावेजों की जांच के लिए अपनी एक कानूनी टीम भारत भेजने वाला है। इंटरपोल के इस दखल को भारतीय एजेंसियों के लिए एक बड़ी कामयाबी मानी जा रहा है। उरुग्वे में कुछ दिनों पहले इंटरपोल एक बैठक हुई थी। इस बैठक में भारत ने सीबीआई और राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) के आला अधिकारियों की एक टीम उरुग्वे भेजी थी। इस बैठक में भारतीय एजेंसियों ने जाकिर नाइक के खिलाफ मजबूत साक्ष्य और दस्तावेज पेश किए।

भारत चाहता है कि इंटरपोल जाकिर नाइक के खिलाफ रेड कार्नर नोटिस जारी करे ताकि उसकी विदेश यात्राओं पर रोक लगाई जा सके और उसके प्रत्यर्पण का रास्ता साफ हो सके। भारत जाकिर को प्रत्यर्पित कर अपने यहां लाना चाहता है ताकि उसके ऊपर मुकदमा चलाया जा सके।