भीख मांगने के बहाने चोरी करनेवाली महिलाएं गिरफ्तार

पुणे : समाचार ऑनलाइन

सुबह के समय भीख मांगने के बहाने घर में घुसकर चोरी करनेवाली दो महिलाओं को सिंहगढ़ पुलिस ने गिरफ्तार किया है। वहीं वाहनचोरी की घटनाओं को रोकने के लिए विशेष मुहिम के तहत 15 दिनों में एक नाबालिग चोर सहित 8 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने 12 टूव्हीलर सहित कुल 15 मामले उजागर किए हैं।

कावी शरद पवार (50) और राधा शरद पवार (19, सातारा) इन दो महिलाओं को गिरफ्तार किया गया है। यह दोनों सुबह भीख मांगने के बहाने घूमती हैं और किसी घर का दरवाजा खुला पाकर घर के अंदर जाकर चोरी करती थी. यह घटना बार बार हो रही थी, पुलिस ने इस मामले में जांच करते हुए सीसीटीवी फुटेज की जांच की। जिसमें जांच के दौरान सिंहगढ़ पुलिस ने इन दोनों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया।

व्यंकटेश पांडुरंग कुटे (25), विनायक नामदेव सोनटक्के (25, नर्हे), बबन शिवाजी निमसे (22, चरवड बस्ती), संतोष माणिक माने (19, धायरी), प्रथमेश अनिल हजारे (19), ज्योतिराम दत्तात्रय गायकवाड (20), अभिजीत द्रोणाचार्य गायकवाड (सिंहगड रोड) इन सात बदमाशों सहित एक नाबालिग को गिरफ्तार किया है। इन सभी को अलग अलग अपराध में गिरफ्तार किया गया है। सिंहगड रोड पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक सरदार पाटिल, उपनिरीक्षक गिरिश सोनवणे की टीम ने यह कार्रवाई की ।