मोदी सरकार के इनकम टैक्स पेअर्स को बड़ी राहत, अब भविष्य में सरकार ये काम नहीं करेगी, जानिए क्या 

नई दिल्ली : समाचार ऑनलाईन – केंद्र सरकार ने कम टैक्स जमा करने वालों को एक बड़ी राहत दी है । केंद्रीय बजट में इसके लिए सरकार ने राहत दी है । इसके लिए इनकम टैक्स लेने के नियमों में बदलाव करने की प्रक्रिया शुरू की गई है । भविष्य में कम टैक्स जमा करने वालों को सरकार कोर्ट नहीं ले जाएगी। अब 10 हज़ार रुपए से ज्यादा का टैक्स चोरी किया तो इनकम टैक्स डिपार्टमेंट कोर्ट ले जाएगी। इसके साथ ही नोटिस का जवाब नहीं दिया तो इनकम टैक्स  डिपार्टमेंट को आपके खिलाफ क़ानूनी कार्रवाई करने का अधिकार होगा। इसके लिए सरकार जल्द नया नियम बनाएगी।
5 जुलाई को वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का पहला बजट पेश किया था।  इस मौके पर उन्होंने अपने भाषण के जरिये नए नियम लाने की घोषणा  की थी । इसके बाद अब सरकार ने इस पर काम शुरू कर दिया है और जल्द ही इस पर अमल शुरू हो जाएगा।
टैक्स चोरी के लिए नया नियम 
इस केंद्रीय बजट में सरकार ने टैक्स चोरी को रोकने के लिए कदम उठाया है । अब सरकार आपके बैंक खाते के साथ विदेश निवास और बिजली के बिल पर नज़र रखेगी। इसके अलावा अगर आपके बैंक खाते में 1 करोड़ रुपए से अधिक है और आपकी वार्षिक कमाई 5 लाख रुपए है तो भी आपको इनकम टैक्स रिटर्न भरना होगा।