महीने में केवल 600 रुपए का बचत कर अपने बच्चों को करोड़पति बनाये, जाने कैसे 

 
 
नई दिल्ली : समाचार ऑनलाईन – अगर आप अपने बच्चों के लिए अच्छा फानेंशिअल प्लानिंग और हायर एजुकेशन का विचार कर रहे है तो आपको पता है इसके लिए आपको  अधिक रकम की जरुरत पड़ेगी। लेकिन अगर आपने सही योजना बनाई है तो आपके बच्चों को भविष्य उज्जवल हो सकता है।  इसके लिए जरुरी मोटी रकम आपको विभन्न बचत योजना से जमा कर सकते है । इसमें आपको बैंक, पोस्ट ऑफिस और म्यूच्यूअल फंड उपयोगी साबित होगा। अगर इन योजनाओं में आप हर महीने में 5 से 10 हज़ार रुपए रुपए का निवेश करते है तो आप 1 करोड़ रुपए की रकम जमा कर सकते है । इतना ही नहीं बल्कि आप अपनी सुविधा के अनुसार एक रकम जो आप हर महीने इन योजनाओं में निवेश करेंगे तो कुछ वर्षों में मोटी रकम तैयार हो जाएगी। अगर आप इन निम्न तरीकों के अनुसार पैसा निवेश करते है तो आपको 30 वर्षों में 1 करोड़ रुपए तक मिल सकता है ।
10 हज़ार रुपए हर महीने निवेश करे 
* बैंकों में फ़िलहाल निवेश योजना का दर सामान्यतः 6% के ब्याज से शुरू होता है.
* 30 वर्षों के लिए निवेश करे
* 30 वर्षों वके बाद आपको 1 करोड़ रुपए तक मलेगा।
पोस्ट ऑफिस में निवेश और 27 वर्षों में मिलेगा 1 करोड़ 
अगर आपने पोस्ट ऑफिस में RD खाता खोलते है तो आपको 1 करोड़ रुपए जमा कर सकते है. फ़िलहाल पोस्ट ऑफिस में RD पर 7. 1% ब्याज दर है।  इस हिसाब से आपने 27 वर्षों तक निवेश किया तो 1 करोड़ रुपए मिलेगा।
महीने में करे 10 हज़ार रुपए का निवेश 
* 7. 1% चालू ब्याज दर
* 27 वर्षों तक निवेश
* 1 करोड़ रुपए जमा
म्यूच्यूअल फंड SIP में जमा करे 1 करोड़, 600 रुपए की SIP 
म्यूच्यूअल फंड SIP के जरिये आप 1 करोड़ रुपए का फंड तैयार कर सकते है । इसके लिए आपको हर महीने 600 रुपए की  SIP शुरू करनी होगी। इसके बाद 26 वर्षों में आपको 1 करोड़ की रकम मिलेगी।
फ़िलहाल MF SIP ऐसा है जिसमें 20 से 22% वार्षिक दर से रिटर्न मिलेगा। अगर बाजार का यह ट्रेंड सकारात्मक रहता है तो 23 वर्षों में 50 लाख और 26 वर्षों में 1 करोड़ रुपए का फंड तैयार होगा।