बिहार और झारखंड में मोदी के फोनी तूफान से भारी तबाही के आसार, बिहार में 38 सीटों पर एनडीए आगे तो झारखंड में सभी सीटों पर जीत की संभावना 

 पटना : समाचार ऑनलाईन  – लोकसभा चुनाव के रुझान जैसे जैसे सामने आ रहे है एक एक नेता और उसकी पार्टी की हकीकत सामने आ  रही है. राष्ट्रीय जनता दल के नेता लालू प्रसाद यादव फ़िलहाल जेल में बंद है और उनकी जगह पार्टी की कमान संभाल रहे तेजस्वी यादव अभी तक के रुझानों में बुरी तरह फेल होते नज़र आ रहे है. बिहार में कई दिग्गजो के चुनाव जितने में पसीने छूट सकते है.
बिहार और झारखंड में उड़ रहा 
बिहार में एनडीए को 40 में से 38 सीटों पर आगे चल रही है जबकि बड़ी बड़ी बाते करने वाले तेजस्वी यादव की पटरी गर्त में मिलती नज़र आ रही हैं. यहां गठबंधन केवल 2 सीटों पर आगे है. जिसमे आरजेडी को 1 और कांग्रेस 1 सीट पर आगे है.  झारखंड में भी बीजेपी गठबंधन की बल्ले बल्ले है. यहां की 14 लोकसभा सीटों में 12 से 14 सीटों पर आगे है वही कांग्रेस गठबंधन के कहते में 0-2 सीटें जाती दिख रही है.  कुल मिलाकर बिहार और झारखंड में मोदी नामक तूफान साफ नज़र आ रहा है जो फोनी तूफान से भी ज्यादा तोड़ फोड़ और तहस नहस करने की ताकत के साथ बिहार की दूसरी पार्टियों के कुनवे को निगलता नज़र आ रहा है.