केंद्रीय आयुष मंत्री उत्तर गोवा में 11,587 वोटों से आगे

पणजी (आईएएनएस) : समाचार ऑनलाईन – केंद्रीय आयुष राज्य मंत्री और भाजपा सांसद श्रीपद येसो नाईक उत्तर गोवा में पहले दौर की मतगणना के समापन के बाद अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी राज्य कांग्रेस अध्यक्ष गिरीश चोडनकर के मुकाबले 11,587 मतों से आगे चल रहे हैं।

दक्षिण गोवा लोकसभा क्षेत्र में, पूर्व मुख्यमंत्री व कांग्रेस प्रत्याशी फ्रांसिस्को सरडीन्हा ने अपने भाजपा प्रतिद्वंद्वी और मौजूदा सांसद नरेंद्र सवाईकर द्वारा प्राप्त 38,770 मतों के मुकाबले 48,778 मत प्राप्त किए हैं।

चार विधानसभा उपचुनावों की मतगणना में, कांग्रेस मापुसा और पणजी निर्वाचन क्षेत्रों में आगे चल रही है, जबकि भाजपा और महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी (एमजीपी) क्रमश: मंदारम और शिरोडा विधानसभा सीटों पर आगे है।