बिहार बोर्ड का कमाल: टोटल से ज्यादा दे दिए नंबर  

पटना: बिहार बोर्ड एक बार फिर कठघरे में है। टॉपर घोटाले के दो साल बाद अब 12वीं के छात्रों को कुल नंबर से अधिक नंबर देने को लेकर बोर्ड की कार्यप्रणाली पर सवाल उठ रहे हैं। कुछ स्टूडेंट्स ने दावा किया है कि उन्हें टोटल के भी अधिक नंबर हासिल हुए हैं। जबकि कुछ का दावा है कि उन्हें उन परीक्षाओं में भी नंबर मिले हैं, जिन्हें उन्होंने कभी दिया ही नहीं। अरवल जिले के ही रहने वाले भीम कुमार को गणित के पेपर में पूर्णांक 35 में से 38 हासिल हुआ और वैकल्पिक प्रश्नों वाले पेपर में कुल 35 नंबरों में 37 प्राप्त हुए।
अजब-गजब मामले
इसी तरह पूर्वी चंपारण जिले के रहने वाले संदीप राज को फीजिक्स के थिअरी वाले पेपर में कुल पूर्णांक 35 में से 38 नंबर मिले। जबकि अंग्रेजी और राष्ट्रभाषा के वैकल्पिक प्रश्न वाले  पेपर में शून्य नंबर मिले। ऐसे ही दरभंगा के राहुल कुमार गणित के ऑब्जेक्टिव पेपर में कुल 35 नंबर में से 40 हासिल हुए। वैशाली की जाह्नवी सिंह को बायोलॉजी की परीक्षा में 18 नंबर हासिल हुए, चौंकाने वाली बात यह है कि उन्होंने बायोलॉजी का पेपर दिया ही नहीं।