10वीं में आये 53%, पहले मिठाई बांटी, फिर मौत को लगाया गले  

सांगली पुणे समाचार

सांगली हरिपुर रोड पर गजानन कॉलनी में रहनेवाली दसवीं के छात्र के कम अंक आने पर फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। शुक्रवार रात 9.30 बजे के करीब यह घटना घटी। साहिल वडगू कोलवेकर (उम्र 15) की मौत हो गई है। दसवीं का शुक्रवार को ऑनलाइन रिजल्ट आया था, दसवीं में 53% आने के बाद साहिल काफी निराश हुआ था। शाम को साहिल ने दोस्तों को पास होने की खुशी में मिठाई बांटी थी।

रात को घर वापिस आने के बाद अपने कमरे में काफी देर अकेला था, काफी देर तक जब वो बाहर नहीं आया तो घरवालों ने जाकर देखा तो उसने पंखे से लटककर खुदकुशी खुदकुशी कर ली। साहिल को तुरंत सांगली के सरकारी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। पोस्टमार्टम के बाद साहिल की बॉडी को घरवालों को सौंप दिया गया है। इस मामले में सांगली ग्रामीण पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।