बिहार : पूर्व मंत्री भगवान कुशवाहा रालोसपा छोड़ जद (यू) में शामिल

पटना, 28 दिसंबर (आईएएनएस)- राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (रालोसपा) के वरिष्ठ नेता और बिहार के पूर्व मंत्री भगवान सिंह कुशवाहा ने शुक्रवार को रालोसपा छोड़कर जनता दल (युनाइटेड) का दामन थाम लिया। उन्होंने जद (यू) के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह की मौजूदगी में अपने समर्थकों के साथ जद (यू) की सदस्यता ग्रहण की।

जद (यू) में शामिल होने के बाद कुशवाहा ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तारीफ करते हुए कहा कि नीतीश कुमार ने बिहार में विकास की लंबी रेखा खींची है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने साफ नीयत के साथ समाज के हर तबके के विकास की बात की और उसे धरातल पर उतारा।

उन्होंने कहा, “उपेंद्र कुशवाहा ने राजग को छोड़ दिया है, ऐसे में उनके साथ बने रहना उचित नहीं था। अब तो रालोसपा में ही ‘असली’ और ‘नकली’ की लड़ाई हो रही है।”

उन्होंने कहा, “राजग को छोड़ने के पूर्व कुशवाहा को हमने बहुत समझाने की कोशिश की, परंतु वे नहीं माने। इसके बाद विकास की ओर बिहार को ले जाने वाले नीतीश कुमार के साथ हमलोग आ गए।”

इस मौके पर उपस्थित जद (यू) नेताओं ने भी कुशवाहा और उनके समर्थकों का जद (यू) में स्वागत करते हुए कहा कि कुशवाहा के आने से जद (यू) और मजबूत होगा।