Bihar Police Recruitment: 11 हजार से अधिक पदों पर की जा रही है कॉन्स्टेबल भर्ती, 12 वीं पास कर सकते हैं अप्लाई

उप्र: समाचार ऑनलाइन- आज के युवाओं में सरकारी नौकरी के लिए बड़ा क्रेज है, लेकिन वर्तमान में इसका मिलना इतना आसन नहीं रह गया है. ऐसे कई नौजवान हैं जो सरकारी नौकरी के लिए लंबा इंतजार करते हैं. ऐसे ही युवाओं के लिए खुशखबरी है. अब वे सरकारी नौकरी तो पा ही सकते हैं और वो भी रुतबे वाली. जी हाँ, बिहार पुलिस बिहार सैन्य पुलिस/ विशेषीकृत इंडिया रिजर्व वाहिनी/ बिहार राज्य औद्योगिक सुरक्षा वाहिनी में ‘सिपाही’ या ‘कांस्टेबल’ के 11,880 पदों पर भर्तियाँ करने जा रहा है. इसके लिए आवेदन मंगवाने भी शुरू हों चुके हैं. इसलिए अगर आप 12 वीं पास हैं और यह नौकरी भी करना चाहते हैं तो अंतिम तिथि 4 नवंबर तक आवेदन कर सकते हैं.

Bihar Police Recruitment: बिहार पुलिस में कॉन्स्टेबल के 11,880 पदों पर निकली वैकेंसी, 12वीं पास ऐसे करें अप्लाई

बता दें कि विज्ञापन संख्या- 02/2018 के वैध आवेदकों को परीक्षा में भाग लेने का मौका दिया जाएगा. सिर्फ उम्र के आधार पर उन्हें परीक्षा में बैठने से रोका नहीं जाएगा, साथ ही उनसे कोई आवेदन फीस नहीं ली जाएगी. लेकिन उम्मीदवारों को दोबारा आवेदन करना होगा.

जानें आवेदन को लेकर जरूरी जानकारियां-

पद का नाम-          कॉन्स्टेबल

कुल पदों की संख्या    11,880 पद

योग्यता             12वीं पास

उम्र सीमा –          सामान्य उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम उम्र 18 साल और अधिकतम उम्र 25 साल होनी चाहिए. उम्र की गणना 1 अगस्त, 2019 से की जाएगी. मैट्रिक सर्टिफिकेट में जो उम्र दी गई है, उसी को उम्र का आधार माना जाएगा.

वेतन-

लेवल-3:   21,700 — 69,100 रुपये तक

आवेदन फीस- GEN/EWS/OBC- 450 रुपये

SC/ST- 112 रुपये

चयन प्रक्रिया-

– पहला चरण

भर्ती के पहले चरण में आवेदकों को उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा देनी होगी. इसमें ऑब्जेक्टिव टाइप सवाल पूछे जाएंगे. यह परीक्षा 100 अंकों की होगी. ये परीक्षा सिर्फ क्वालीफाइंग होगी मतलब इसमें प्राप्त नंबरों को मेरिट में नहीं जोड़ा जाएगा.

– दूसरा चरण

भर्ती के दूसरे चरण में शारीरिक दक्षता को परखा जाएगा. शारीरिक योग्यता/दक्षता परीक्षा कुल 100 अंकों की होगी. फाइनल मेरिट लिस्ट शारीरिक योग्यता में तीन स्पर्धाएं – दौड़, ऊंची कूद, और गोला फेंक होंगी.

ऐसे करें अप्लाई

योग्य उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट csbc.bih.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.  साथ ही आप इस लिंक (https://apply-csbc.com/V1/applicationIndex) की मदद से भी अप्लाई कर सकते हैं

visit : punesamachar.com