बिर्ला’ द्वारा कैद किये गए मरीज की अंततः मौत

पिंपरी।  समाचार ऑनलाइन
बिल के लिए चिंचवड़ के आदित्य बिर्ला हॉस्पिटल द्वारा जिस बुजुर्ग मरीज को कैद कर रखा गया था, उस दशरथ शिवाजी आरडे (72) निवासी कैलाश नगर, पिंपरी, पुणे की बीती रात मौत हो गई। उनका चिंचवड़ के ही दूसरे निजी अस्पताल में इलाज चल रहा था। उनकी मौत के लिए बिर्ला हॉस्पिटल को जिम्मेदार मानकर हॉस्पिटल की सीईओ रेखा दुबे के खिलाफ मामला दर्ज करने तक मृतदेह कब्जे में नहीं लेने की भूमिका अपनाए जाने से तनाव की स्थिति बनी रही।
[amazon_link asins=’B0753DHRBR,B00QNMVU6C,B077P2GZKX’ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’166da893-a9b5-11e8-9ece-fd9e953d8f78′]
दशरथ आरडे को अर्धांगवायू का झटका आने से उन्हें 8 अगस्त को आदित्य बिर्ला हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। इलाज के लिए उन्होंने 10 हजार रुपए चुकाने के बाद आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग संबन्धी सभी कागजात हॉस्पिटल प्रबंधन को पेश किए। इसके बावजूद हॉस्पिटल ने उनका निःशुल्क इलाज करने से मना कर दिया। 11 अगस्त को उन्हें डिस्चार्ज दिया जाना था मगर बिल चुकाए बिना डिस्चार्ज देने से मना किया गया। यही नहीं उन्हें वार्ड में कैद कर रखा गया, दवा और भोजन तक देना बंद किया गया। यहां तक कि घरवालों को उनसे मिलने से तक रोका गया।
जब घरवालों ने मरीज से मिलने की कोशिश की तो हॉस्पिटल के बाउंसरों ने उनके साथ धक्कामुक्की की।इससे त्रस्त होकर दशरथ के पुत्र संजय आरडे ने पुलिस आयुक्त से हॉस्पिटल की सीईओ रेखा दूबे और प्रबंधन के खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग की। इसके अनुसार वाकड़ पुलिस ने दूबे समेत तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस ने रेखा दूबे समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया। हांलाकि बाद में उन्हें जमानत पर छोड़ दिया गया। बिर्ला हॉस्पिटल ने भी संजय और एक सामाजिक कार्यकर्ता के खिलाफ कर्मचारियों से धक्कामुक्की कर मरीज के कागजात छीनकर गोपनीयता के उल्लंघन को लेकर शिकायत दर्ज कराई है।
आरडे को चिंचवड़ के ही दूसरे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां बीती रात उन्होंने दम तोड़ दिया। इस घटना के बाद से आरडे परिवार में आक्रोश व्याप्त है। इस बीच बिर्ला हॉस्पिटल के प्रबंधन के खिलाफ वाकड़ थाने में ही एक और शिकायत दर्ज कराई गई है। सरकारी स्वास्थ्य योजना का लाभ न देने को लेकर जवाब मांगने गए स्वाभिमानी संगठन के नेता के साथ हॉस्पिटल के प्रबंधन द्वारा गालीगलौच और धक्कामुक्की किये जाने के मामला सामने आया है। इस बारे में स्वाभिमानी संगठन के नेता प्रशांत मधुकर गायकवाड़ (29) निवासी ठाणे ने वाकड पुलिस ठाणे में शिकायत दर्ज कराइ है। इसके अनुसार बिर्ला हॉस्पिटल की प्रशासकीय अधिकारी शिल्पी, पीआरओ पवार और एक बाउंसर के खिलाफ अदखलपात्र मामला दर्ज किया है।