चिंचवड पुलिस स्टेशन के कॉन्सटेबल ने की खुदकुशी

पिंपरी चिंचवड समाचार ऑनलाइन

चिंचवड पुलिस स्टेशन में कार्यरत पुलिस कॉन्सटेबल ने अपनी मानसिक बीमारी से परेशान होकर खुदकुशी करने की बात सामने आयी है। 10 सालों से पुलिस कॉन्सटेबल अपनी मानसिक बीमारी से प्रताड़ित थे। पिछले कुछ दिनों से बीमारी के चलते छुट्टी पर थे। इस घटना में जयंत कृष्णाराव कसबे (50, देहूरोड) ने अपने घर में कपड़े के सहारे खुद को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। यह मामला देहूरोड पुलिस स्टेशन में दर्ज किया गया है।

पुलिस द्वारा दी गई जानकारी अनुसार 25 अगस्त की रात 11.30 बजे के करीब जयंत कसबे ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। पर इस घटना का खुलासा 26 अगस्त की सुबह 5.30 बजे के दरम्यान हुआ है। उनके घरवालों ने रुम में कसबे की लाश को पंखे से लटकी हुई देखी थी। घरवालों ने तुरंत इस बारे में पुलिस को जानकारी दी थी। प्राप्त जानकारी अनुसार कसबे 10 सालों से मानसिक बीमारी से परेशान थे। चिंचवड पुलिस स्टेशन में पुलिस कॉन्सटेबल के रूप में कार्यरत थे। उन्होंने बीमारी के चलते ऑफिस से छुट्टी ले रखी थी।

घरवालों द्वारा लिए गए बयान अनुसार कसबे कुछ दिनों से काफी शांत शांत रहा करते थे और वे अपनी बीमारी को लेकर परेशान रहा करते थे। रात को खाना खाने के बाद वे अपने रूम में सोने के लिए चले गए थे। जब सुबह घरवालों ने रूम के अंदर जाकर देखा तो उन्होंने खुदकुशी कर ली थी। कसबे के लाश को पोस्टमार्टम के लिए हॉस्पिटल भेज दिया गया था। देहूरोड पुलिस स्टेशन में यह मामला दर्ज किया गया है।