बर्थडे सेलिब्रेशन में चली गोलियां, एक बदमाश घायल

पुणे समाचार

पुणे के दत्तवाडी इलाके में बर्थडे सेलिब्रेशन के दौरान वाद विवाद के चलते फायरिंग करने की घटना घटी। इस घटना में एक बदमाश घायल हुआ है और उसे दीनानाथ मंगेशकर हॉस्पिटल में इलाज के लिए भरती कराया गया है। यह घटना देर रात 12 बजे के करीब दत्तवाडी दर्गा, शंकर मंदिर के पास घटी। इस घटना में तीन बार फायरिंग की गई थी, जिसमें से पुलिस ने घटनास्थल से दो कैलिबर कारतूस जब्त किए हैं।  इस मामले में दत्तवाडी पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है।

पुलिस ने इस मामले में रोहित उटाडा, विजय ननावरे, अक्षय मारणे ऊर्फ मट्टा, मौनेश रंगप्पा चलवादी उर्फ इंग्रज, शुभम खेडेकर, मनोज पालखे, रोहित गायकवाड, विनोद अवघडे, ऋषिकेश गायकवाड, आशिष ढावरे और दीपक भोसले के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। जिसमें चार आरोपियों को अबतक गिरफ्तार किया गया है। इस मामले में मयूर सुनील भगरे ने शिकायत दर्ज करवायी है।

प्राप्त जानकारी अनुसार मयूर भगरे अपने दोस्त के साथ अपने घर के सामने श्रीकृष्ण मंडल दत्तवाडी में रोड पर बात करते हुए खड़े थे। वहीं रोड में रोहित उटाडा के 10 से 12 दोस्त उसका बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे थे। बर्थडे सेलिब्रेशन के दौरान अक्षय मारणे ने शिकायतकर्ता की ओर देखकर कहा कि हमारी तरफ क्या देख रहे हो। जिस पर शिकायतकर्ता ने कहा कि हम तुम्हारी तरफ नहीं देख रहे, तुम तुम्हारा बर्थ डे सेलिब्रेट करो। इस बात को लेकर इनके बीच वाद विवाद हुआ। इस बात से खफा होकर अक्षय मारणे, रोहित उटाडा, विजय ननावरे, मौनेश रंगप्पा चलवादी और अन्य साथीदारों के साथ मिलकर शिकायतकर्ता और उसके दोस्त के साथ मारपीट की। उसके बाद किसी को जिंदा नहीं छोड़ेगे ऐसा बोलकर शिकायतकर्ता के दोस्त सूरज भालचंद्र यशवद पर फायरिंग की, जिसमें वे गंभीर रूप से घायल हो गए और  इलाज के लिए भरती कराया गया है।

इस घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर दाखिल हुई थी, देर रात इस घटना की वजह से इलाके में दहशत का माहौल पैदा हो गया था। पुलिस इस मामले में अधिक जांच कर रही है।