नाराज शिवसेना को मनाने भाजपा हाइकमान कल मातोश्री पर

अमित शाह करेंगे उद्धव ठाकरे से मुलाकात

मुंबई। पुणे समाचार ऑनलाइन

गठबंधन में लगातार पड़ती जा रही दरार को पालघर लोकसभा उपचुनाव ने और गहरा बना दिया है। इसके बाद शिवसेना और भाजपा के बीच की दूरियां और ज्यादा बढ़ गई। दोनों ही दलों के शीर्ष नेताओं ने अपने बूते चुनाव लड़ने की घोषणा कर दी है। हांलाकि भाजपा 2019 के आम चुनाव से पहले अपने सभी रूठे सहयोगी दलों को मनाने में जुटी है। इसी कड़ी में भाजपा हाइकमान बुधवार को शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे से मिलने मातोश्री पहुंच रहे हैं। पालघर चुनाव में एक- दूसरे पर जमकर कीचड़ उछालने और साम-दाम-दंड-भेद के हथकंडे अपनाने के बाद दोनों दलों के हाइकमानों की मुलाकात का यह पहला अवसर रहने से सियासी गलियारों में इस मुलाकात को लेकर भारी उत्सुकता है।

पिछले काफी समय से शिवसेना और भाजपा के संबंध कुछ ठीक नहीं रहे हैं, लगातार शिवसेना के नेताओं ने भाजपा और मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला है। शिवसेना ने लगातार कहा है कि वह आने वाले चुनावों में भाजपा के साथ चुनाव नहीं लड़ेगी। और पालघर उसी का एक उदाहरण था। वहीं भाजपा शिवसेना को अपने पाले से खिसकने नहीं देना चाहती है। बीते दिन ही मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने भी अपने सिपहसलारों की अहम बैठक में शिवसेना के बिना चुनाव की तैयारियों में जुटने के आदेश दिए हैं। हांलाकि उपचुनावों में मिल रही नाकामियों के चलते भाजपा ने अपने नाराज दलों को रिझाने की कवायद शुरू कर दी है।

उपचुनावों में लगातार हार का सामना कर रही है भाजपा के सामने अपने सहयोगियों को भी साथ लेकर चलने की चुनौती है। शिवसेना के बाद बिहार में नीतीश कुमार की जेडीयू, रामविलास पासवान समेत अन्य पार्टियों ने भी कई ऐसे बयान दिए हैं जो चिंता का विषय हैं। ऐसे में अब अमित शाह ने अपने नाराज साथी को फिर से मनाने की कोशिश शुरू कर दी है। गौरतलब हो कि,48 लोकसभा सीटों वाले महाराष्ट्र में भाजपा-शिवसेना गठबंधन ने 2014 में 42 सीटें जीती थी। ऐसे में भाजपा बिल्कुल नहीं चाहेगी कि उसका साथी छिटके और सीटों में उसे नुकसान उठाना पड़े।

हाल ही में हुए पालघर उपचुनाव के दौरान शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ काफी तीखे शब्दों का प्रयोग किया था। इसी दौरान ठाकरे ने कहा था कि अगर विपक्ष एकजुट नहीं हुआ तो भाजपा को हराने में काफी देर हो जाएगी। 2019 आम चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी के सामने अपने रुठे हुए सहयोगियों को मनाने की चुनौती है। इसी कड़ी में भाजपा के अध्यक्ष अमित शाह बुधवार को मुंबई में शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे से मुलाकात करेंगे। पालघर उपचुनाव में शिवसेना-भाजपा एक दूसरे के खिलाफ चुनाव लड़ी थीं, जिसके बाद दोनों नेताओं की ये पहली मुलाकात है।