प्रसिद्ध दुकान ग्राहकपेठ में चोरी करनेवाला चोर गिरफ्तार

पुणे समाचार

पुणे के तिलक रोड स्थित प्रसिद्ध दुकान ग्राहकपेठ में चोरी करने के मामले खड़क पुलिस स्टेशन ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आठ दिनों पहले ग्राहकपेठ दुकान में एक अज्ञात चोर द्वारा सेंधमारी करके चोरी की घटना को अंजाम दिया था। इस मामले में पुलिस ने दीपक कृष्णा कुटुम (24) को गिरफ्तार किया है। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने 8 और दुकानों में चोरी करने की बात कबूल की। आरोपी ने ग्राहकपेठ से 2 लाख 29 हजार रूपए का माल चोरी करके फरार हो गया था। पुलिस ने आरोपी को असम के हल्ली रेल्वे स्टेशन से गिरफ्तार किया है।

प्राप्त जानकारी अनुसार आरोपी मूलरूप से रहनेवाला असम का है, 10 साल पहले काम के सिलसिले में मुंबई आया था। मुंबई में भी 18 से 20 दुकानों में चोरी कर चुका है। इसके पहले दादर, सीएसटी, बांद्रा, बोरिवली, गोरेगांव में चोरी कर चुका है। मुंबई से पुणे चोरी करने के लिए आया था। चोरी का माल आरोपी ने कहां छुपाया है, इसकी जांच पुलिस कर रही है। आरोपी को कोर्ट ने 7 मई तक पुलिस कस्टडी के आदेश दिए हैं।

यह कारवाई परिमंडल 1 के पुणे पुलिस उपायुक्त बसवराज तेली, सहायक पुलिस आयुक्त किशोर नाईक के मार्गदर्शन में खड़क पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक राजेंद्र मोकाशी, पुलिस निरीक्षक संभाजी शिर्के व डीबी टीम के पुलिस उप निरीक्षक संजय गायकवाड, अनंत व्यवहारे, पुलिस कर्मचारी विजय कांबले, संदीप कांबले, अशिष चव्हाण, समीर मालवदकर, विनोद जाधव, गणेश माली, राकेश क्षीरसागर, रवींद्र लोखंडे ने की है।