बीजेपी को लगा बड़ा झटका , 30 विधायक काँग्रेस से जुड़े

भोपाल : समाचार ऑनलाइन

मध्य प्रदेश में भाजप को बड़ा धक्का लगा हैं। मध्यप्रदेश में भाजप के 30 विधायक काँग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ने ने के लिए इच्छुक है, ऐसा दावा मध्यप्रदेश काँग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष कमलनाथ ने किया है, उन्होंने ये पत्रकार परिषद में ये जानकारी दी।
[amazon_link asins=’B079V4LG4L,B079V1XKLN’ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’d8b5c11f-ba75-11e8-b728-dd7b2c27c48f’]
काँग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष कमलनाथ इंदौर दौरे पर हैं। इंदौर में उन्होंने पदयात्रा निकालकर काँग्रेस कार्यकर्ताओं का उत्साह बढ़ाने का प्रयास किया है। इस दौरान ली गयी पत्रकार परिषद में उन्होंने दावा किया हैं, और राज्या के 2 हजार से ज़्यादा उम्मीदवार टिकट के लिए इच्छुक है। कमलनाथ ने कहा की राज्य में करीब 230 विधानसभा की जगह के लिए काँग्रेस के पास 2,500 लोगों ने दवा किया हैं, की 30 भाजप विधायक शामिल हैं। भाजप के आमदार मेरे संपर्क में हैं। दो अलग अलग एजेंसीं से सर्वे करने के बाद विजयी हुए व्यक्ति को टिकट मिलेगा .”

गणेशोत्सव के पुरस्कार वितरण के लिए राष्ट्रवादी कांग्रेस का ढोल बजाओ आंदोलन