बंद घरों में चोरी करनेवाले शातिर चोरों को क्राइम ब्रांच ने किया गिरफ्तार

पुणे समाचार ऑनलाइन

पुणे में बढ़ रही चोरियों की घटनाओं पर लगाम कसते हुए पुणे पुलिस की क्राइम ब्रांच टीम ने दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। यह दोनों चोरों को दोस्ती येरवडा जेल में हुई थी, उनकी दोस्ती इतनी गहरी हो गई कि दोनों ने साथ में मिलकर चोरी करने की ठान ली। पर दोनों की दोस्ती को तब नजर लग गई, जब पुणे पुलिस को उनकी भनक लग गई। पुणे पुलिस के क्राइम ब्रांच युनिट 1 और युनिट 2 ने मिलकर बड़ी कार्रवाई करते हुए शातिर चोरों को धर दबोचा।

पुणे : बंद घरों में चोरी करनेवाले शातिर चोरों को क्राइम ब्रांच ने किया गिरफ्तार

[amazon_link asins=’B00NXFPUYU,B01NAIRBT8′ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’090614b3-ba7a-11e8-a987-4b87100923f1′]
पुलिस ने शातिर चोरों के पास 388 ग्राम के सोने के गहने व 43 हजार रुपए कैश बरामद किया है, पुलिस ने आरोपियों के पास तकरीबन 12 लाख रुपए का माल जब्त किया है। गजराज मोतीलाल वर्मा और गोरे ऊर्फ गणेश रति राणा को कात्रज चौक से गिरफ्तार किया है। दोनों चोरों ने मिलकर अबतक कई चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया है। पुणे के वारजेमालवाडी, उत्तमनगर, सिंहगड रोड, भारती विद्यापीठ, सहकारनगर, दत्तवाडी, फरासखाना, विश्रामबाग, खडक, शिवाजीनगर और दत्तवाडी पुलिस स्टेशन के अंतर्गत इलाकों में चोरी करने की बाद कबूल की है।

[amazon_link asins=’B074ZF7PVZ,B00KGZZ824′ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’120e3f60-ba7a-11e8-b490-c337e835bb22′]
पेट्रोलिंग करने के दौरान क्राइम ब्रांच युनिट 2 के पुलिस कर्मचारी फरांदे और युनिट के पुलिस कर्मचारी सोनूने को उनके गुप्त खबरी द्वारा बंद घरों की चोरी करनेवाले चोरों के बारे में जानकारी मिली थी कि दो शातिर चोर जेल से छूटने के बाद फिर से चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। पुलिस ने खबर की पुष्ठि कर जाल बिछाकर दोनों चोरों को गिरफ्तार किया। यह कार्रवाई अतिरिक्त पुलिस आयुक्त प्रदीप देशपांडे, पुलिस उपायुक्त शिरिष सरदेशपांडे, सहायक पुलिस आयुक्त समीर शेख के मार्गदर्शन में क्राइम ब्रांच के पुलिस निरीक्षक नितीन भोसले पाटिल, पुलिस निरीक्षक रघुनाथ जाधव, पुलिस निरीक्षक गजानन पवार, सहायक पुलिस निरीक्षक जयवंत जाधव, पुलिस उप निरीक्षक दिनेश पाटिल, हर्षल कदम, सहायक फौजदार शेखर कोली, पुलिस कर्मचारी सुरेश उगले, राजू केदारी, किरण पवार, सिराज शेख, अस्लम पठान, अजय खराडे, दिनेश गंडाकुश, रिजवान जिनेडी, विशाल भिलारे, अतुल गायकवाड, अशोक माने, तुषार मालवतकर, अजीत फरांदे, प्रसाद जंगिलवाड, गणेश नरुटे, गजानन सोनूने, प्रशांत गायकवाड ने की है।
[amazon_link asins=’B0169TSXTK,B01N0O50PR’ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’215d502a-ba7a-11e8-ba94-d3ee49f60e96′]

बीजेपी को लगा बड़ा झटका , 30 विधायक काँग्रेस से जुड़े