भाजपा ने राजनीति के लिए किया पवना फायरिंग मामले का ‘इश्यू’

पिंपरी : समाचार ऑनलाईन –  आखिरी क्षण में टिकट कटने से राष्ट्रवादी कांग्रेस में शामिल हुए भाजपा नेता सुनील शेलके को राष्ट्रवादी ने मावल विधानसभा से प्रत्याशी घोषित किया है। शुक्रवार हजारों की रिकॉर्ड तोड़ भीड़ में जोरदार शक्ति प्रदर्शन करते हुए उन्होंने नामांकन पत्र दाखिल क़िया। इसके बाद हुई सभा कोप संबोधित करने के दौरान उन्होंने स्वीकार किया कि जब वे भाजपा में थे तब पार्टी ने हमेशा से पवना पाइपलाइन योजना के खिलाफी आंदोलन में हुई पुलिस फायरिंग की घटना को राजनीतिक लाभ के लिए ‘इश्यू’ बनाये रखा। अब मावल की जनता भाजपा के ऐसे भुलावे में नहीं आएगी, यह विश्वास भी उन्होंने जताया।
इस मौके पर राष्ट्रवादी कांग्रेस के सांसद डॉ अमोल कोल्हे, मावल तालुका में राष्ट्रवादी के वरिष्ठ नेता बापू भेगड़े समेत दोनों कांग्रेस और स्वाभिमानी आरपीआई पार्टी के कई आला नेता शेलके के साथ यहां मौजूद थे। शेलके के शक्ति प्रदर्शन में रिकॉर्ड तोड़ भीड़ उमड़ी थी। सियासी जानकारों के मुताबिक आज की भीड़ मावल तालुका के अब तक के इतिहास में रिकॉर्ड तोड़ भीड़ रही है। सुनील शेलके ने कहा कि जिस पार्टी में हमारी चार पीढ़ी ने काम किया उसने मुझे मौका नहीं दिया। मगर आज की भीड़ उनके लिए एक करारे जवाब से कम नहीं है। जो भाजपाई मेरी निंदा कर रहे हैं वे और मैं एक ही तालीम के पहलवान रहे हैं। हमारे उस्ताद के चले जाने से आज हमारी यह स्थिति है। मुझ पर टिप्पणी करनेवाले इतना तो बताएं आखिर मैं कहाँ कम साबित हुआ, आखिर मुझ पर ही अन्याय क्यों किया गया?