त्यौहार में पड़ेगी सब्जी की मार, नहीं कम होंगे दाम, जानें कहाँ कितने में बिक रहे टमाटर, आलू और प्याज….  

नई दिल्ली : समाचार ऑनलाइन – पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों के बाद अब सब्जियों के भाव में आग लग गई है। फिलहाल थोक बाजार में भी आलू, प्याज, टमाटर का दाम काफी बढ़ गया है। रिजर्व बैंक ने अपनी मौद्रिक नीति में आशंका जताई है कि सर्दियों की सप्लाई शुरू होने तक सब्जियों की कीमतें ऊपरी स्तर पर बनी रह सकती हैं। जिसके बाद कहा जा रहा है कि इस बार त्योहारी सीजन में सब्जियों की कीमतों में कमी आने की उम्मीद कम है।

आरबीआई ने अपनी मौद्रिक नीति में कहा ‘सब्जियों के दाम आने वाले महीनों में ऊपरी स्तर पर बने रह सकते हैं, लेकिन सर्दियों में सप्लाई बढ़ने पर दाम घटना शुरू होंगे। हालांकि रिजर्व बैंक ने यह भी कहा है कि दालों के पर्याप्त बफर स्टॉक की वजह से इनकी कीमतों में बढ़ोतरी की आशंका कम है। मौजूदा समय में दिल्ली में आलू 25 रुपए तो प्याज 57 जबकि टमाटर 46 रुपए किलो  बिक रहे है। वहीं मुंबई में आलू 23 जबकि प्याज और टमाटर 60, 51 रुपए  किलो बिक रहा है। सब्जियों के साथ-साथ दाल के दामों में भी आसमान छू रखा है।

visit : punesamachar.com