बिहार में भाजपा नेता की गोली मारकर हत्या

पटना (आईएएनएस) : समाचार ऑनलाईन – बिहार के औरंगाबाद जिले में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एक नेता मोहन यादव की शुक्रवार को अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी।

पुलिस ने बताया कि यह घटना हसपुरा के जलपुरा इलाके में उस वक्त हुई जब मोहन यादव सुबह की सैर के लिए निकले थे।

जिला पुलिस अधिकारी ने कहा, “दो मोटरसाइकिल सवार हमलावरों ने बेहद करीब से उनके सिर और पेट में गोली मारी जिसके बाद मौके पर ही उनकी मौत हो गई।”