BJP ने हरियाणा की ‘इस’ TikTok स्टार को बनाया अपना कैंडिडेट, टिकट मिलते ही बढ़े फॉलोवर्स

हरियाणा : समाचार ऑनलाइन- आज के युवाओं में TikTok वीडियो का खुमार सिर चढ़ कर बोल रहा है. इस वीडियो एप पर वीडियो बनाकर आज सैंकड़ों लोग फेमस बन गए हैं. हरियाणा की एक ऐसी ही TikTok महिला स्टार है जो इनदिनों सुर्ख़ियों में छाई हुई है. क्योंकि TikTok फेम की वजह से आज वह हरियाणा से BJP का टिकट पाने में कामयाब हों गई है.

जी हाँ, हम बात कर रहे हैं सोनाली फोगाट की, जो पहले से ही BJP से भी जुड़ी हूई है, लेकिन वे अपनी राजनीती से ज्यादा अपने tiktok वीडियो के कारण चर्चा में रहती हैं. उनके वीडियो खूब पसंद किए जाते हैं. हजारों-लाखों फॉलोवर्स उनके द्वारा वीडियो पोस्ट करने की राह तकते हैं. यही कारण है कि उनकी लोकप्रियता को देखते हुए BJP ने सोनाली को हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019 के लिए आमदपुर सीट से अपना उम्मीदवार बनाया है.

 

1 लाख से अधिक फॉलोवर्स

इस खबर के सामने आने के बाद से TikTok पर उनके फैन फॉलोवर्स की संख्या बढ़ने का सिलसिला निरंतर जारी है. टिकटॉक पर उनके 1 लाख 18 हजार फॉलोवर्स हैं, जिनमें बढ़ोतरी जारी है.

कांग्रेस पार्टी के कुलदीप बिश्नोई से होगा सामना

बुधवार रात को BJP ने हरियाणा विधानसभा के लिए जिन बची हुई 12 सीटों पर अपने प्रत्याशियों के नाम का ऐलान किया है, उनमें सोनाली फोगाट का नाम भी शामिल है. आदमपुर विधानसभा सीट पर सोनाली फोगाट का मुकाबला कांग्रेस पार्टी के कुलदीप बिश्नोई के साथ होगा.

पति की मौत के बाद सोनाली BJP से जुड़ी  

बता दें कि सोनाली का राजनीती से पहले से संबंध रहा है. उनके पति संजय फोगाट भी BJP नेता थे, लेकिन उनकी मौत हो गई. इसके बाद से सोनाली पार्टी से जुड़ गई. भाजपा ने उन्हें पार्टी की प्रदेश महिला मोर्चा इकाई का उपाध्यक्ष नियुक्त किया था.

visit : http://punesamachar.com