भाजपा विधायक ने एएमयू पर कार से पार्टी झंडे को हटाने का लगाया आरोप

अलीगढ़ (आईएएनएस) : समाचार ऑनलाइन – भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक दलबीर सिंह ने आरोप लगाते हुए कहा कि अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) प्रशासन ने उनकी गाड़ी पर लगे पार्टी झंडे को मंगलवार को उस वक्त हटा दिया जब वह विश्वविद्यालय परिसर में प्रवेश कर रहे थे। अलीगढ़ जिले के बरौली निर्वाचन क्षेत्र से विधायक सिंह ने इसे ‘भारी दुर्व्यवहार’ करार देते हुए विश्वविद्यालय के कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। जिस वक्त झंडा हटाया गया, दलबीर सिंह कार में नहीं बैठे थे।

हलांकि, विश्वविद्यालय के प्रवक्ता ने कहा कि कार्रवाई निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार की गई। नियम के अनुसार परिसर के भीतर राजनीतिक पार्टी के झंडे वाले वाहनों को अनुमति नहीं है।

अधिकारी ने कहा, “यह तभी नहीं किया जाता है, जब वाहन के अंदर कोई गणमान्य व्यक्ति होता है। ऐसी स्थिति में हम उन्हें अनुमति दे देते हैं। लेकिन छात्र या अन्य व्यक्तियों के लिए इसकी अनुमति नहीं है। यह एक शैक्षणिक संस्थान है।”

दलबीर सिंह ने कहा, “मेरा वाहन मेरे पोते को लेने के लिए विश्वविद्यालय भेजा गया था। मैं एक भाजपा विधायक हूं, तो मेरे वाहन पर पार्टी का झंडा रहता है। कुछ गार्डो ने मेरे ड्राइवर के साथ दुर्व्यवहार किया और झंडे को हटा दिया।”

सिंह ने कहा कि उन्होंने जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक को घटना के बारे में सूचित किया है और इस बाबत केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री को स्थिति से अवगत कराने के लिए मिलने का समय भी मांगा है।

विधायक के ड्राइवर ने अलीगढ़ पुलिस में एक शिकायत भी दर्ज कराई है जिसमें उसने कथित तौर पर आरोप लगाते हुए कहा कि जब उसने एक छात्र को लेने के लिए विश्वविद्यालय में प्रवेश किया तो उसे वाहन से भाजपा पार्टी का झंडा हटाने के लिए मजबूर किया गया।

visit : punesamachar.com