भाजपा विधायक आशीष देशमुख ने दिया इस्तीफा, कांग्रेस अध्यक्ष से करेंगे मुलाकात

नागपुर | समाचार ऑनलाइन

2019 लोकसभा चुनाव के पास आते ही नेताओं के इस्तीफे का दौर शुरू हो गया है। बीते दिन राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के महासचिव तारिक अनवर के इस्तीफे के बाद अब भाजपा विधायक आशीष देशमुख ने आज विधानसभा पद से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने आज ई-मेल और फैक्स के माध्यम से मुंबई कार्यालय में अपना इस्तीफा भेज दिया।  खबरों की माने तो वह कल विधानसभा अध्यक्ष हरिभाऊ बागडे से मुलाकात करेंगे और अपना इस्तीफा सौंपेंगे । वह पिछले कुछ दिनों से केंद्र और राज्य सरकार की खुली आलोचना कर रहे थे।  जिसके बाद गांधी जयंती के दिन देशमुख ने सीधे इस्तीफा दे दिया है।

[amazon_link asins=’B078124279′ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’a0b47c14-c631-11e8-a254-952c1deeaa22′]

आशीष देशमुख के इस्तीफे के बाद अब संभावना यह जताई जा रही हैं कि, वह वर्धा में सेवाग्राम आश्रम में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की उपस्थिति में कांग्रेस में प्रवेश करेंगे। वर्धा में चल रही कांग्रेस की कार्यकारिणी समिति की बैठक में आशीष देशमुख राहुल गाँधी से मुलाकात कर सकते हैं।  कुछ दिन पहले से आशीष देशमुख भाजपा के ‘अच्छे दिन आएंगे’ के विरोध में थे और अंत में आज उन्होंने अपना पद त्याग दिया।

विद्यापन