बीजेपी विधायक मंदा म्हात्रे को कोर्ट ने भेजा नोटिस, दिया था गलत बयान 


नवी मुंबई : समाचार ऑनलाइन –
भाजपा विधायक मंदा म्हात्रे की मुश्किलें बढ़ गई है। हाई कोर्ट ने मंदा म्हात्रे को नोटिस भेजा है । सतारा और नवी मुंबई दोनों जगह वोट करने का विवादित बयान मंदा म्हात्रे ने दिया था। इस मामले में  कोर्ट ने उन्हें नोटिस भेजा है।

मंदा म्हात्रे ने मतदाताओं को दो जगह वोटिंग करने की अपील करके बड़ा विवाद खड़ा कर दिया था । इस बयान के बाद ठाणे लोकसभा का चुनाव स्थगित करने की मांग निर्दलीय उम्मीदवार हेमंत पाटिल ने की थी. इस पर आज शुक्रवार को हाई कोर्ट चुनाव स्थगित करने पर सुनवाई करेगी।

क्या है मामला ?
मतदाता दो बार मतदान करे. इस तरह का विवादित बयान भाजपा विधायक मंदा म्हात्रे ने दिया था। महायुति के उम्मीदवार राजन विचारे और नरेंद्र पाटिल की संयुक्त प्रचार सभा में उन्होंने यह बयान दिया था। इसके बाद इस बयान की जमकर आलोचना हुई थी।

विधायक मंदा म्हात्रे के खिलाफ केस दर्ज किया गया। मतदाताओं को भ्रमित करने और गलत बयान देने के आरोप के तहत चुनाव आयोग ने यह केस दर्ज कराया है। कोपरखैरणे पुलिस स्टेशन में यह केस दर्ज किया गया है।