भाजपा ने की अकेले के बूते चुनाव लड़ने की तैयारी

पिंपरी : समाचार ऑनलाईन –  विधानसभा चुनाव के लिए हर हाल में भाजपा- शिवसेना की युति कायम रहेगी। इसका दावा करने वाली दोनों ही पार्टियों ने अकेले के बूते चुनाव लड़ने की तैयारी भी की है। इस कड़ी में भाजपा द्वारा कल (सोमवार) शिवसेना के कब्जेवाली पिंपरी विधानसभा समेत पिंपरी चिंचवड़ शहर में विधानसभा की तीनों सीटों के लिए इच्छुकों के साक्षात्कार लिए जा रहे हैं। गौरतलब हो कि शहर में विधानसभा की तीन में से चिंचवड़ और भोसरी की दो सीटों पर भाजपा और पिंपरी की एक सीट शिवसेना के कब्जे में है।
भाजपा द्वारा कल राज्यभर में विधानसभा चुनाव के इच्छुकों के जिलावार साक्षात्कार आयोजित किये हैं। पिंपरी चिंचवड़ की तीनों सीटों के साक्षात्कार कल शाम पिंपरी मोरवाडी स्थित पार्टी कार्यालय में लिए जाएंगे। इसके लिए पार्टी ने राज्यमंत्री रविंद्र चव्हाण को प्रभारी नियुक्त किया है। चुनाव लड़ने की मंशा रखनेवाले नेताओं से आज शाम तक नाम भेजने को कहा गया है। शहर में विधानसभा की तीन में से भोसरी और चिंचवड़ की तुलना में पिंपरी विधानसभा की सीट से ज्यादा इच्छुक नजर आ रहे हैं, जबकि यह सीट शिवसेना की है और यहां से एड गौतम चाबुकस्वार शिवसेना के विधायक हैं।
पिछड़े वर्ग के लिए आरक्षित पिंपरी विधानसभा की सीट के लिए राज्यमंत्री का दर्जा प्राप्त साहित्यरत्न लोकशाही अण्णाभाऊ साठे विकास महामंडल के अध्यक्ष अमित गोरखे, भाजपा के दक्षिण भारतीय मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष राजेश पिल्ले, वरिष्ठ नगरसेविका सीमा सावले, नगरसेवक शैलेश मोरे, राज्यसभा सांसद अमर साबले की कन्या वेणू आदि इच्छूक बताए गए हैं। इस सीट के लिए साक्षात्कार आयोजित करने का मतलब यह माना जा रहा है कि युति न होने की सूरत में भाजपा अपनी तैयारी पूरी कर लेना चाहती है। राष्ट्रवादी कांग्रेस ने अपने इच्छुकों के साक्षात्कार पहले ही कर लिये हैं। इसके विपरीत शिवसेना ने अब तक आवेदन तक नहीं मंगाए हैं।