कर्नाटक में अगले सप्ताह भाजपा बनाएगी सरकार!

कर्नाटक : समाचार ऑनलाइन – कर्नाटक में एक बार फिर से सियासी हलचल तेज हो गयी है। राज्य मंत्रिमंडल में फेरबदल के बाद से ही ऐसी खबरें सामने आ रही थीं कि कांग्रेस-जेडीएस के कुछ विधायक सरकार से नाराज चल रहे हैं और अब भाजपा विधायक उमेश कट्टी के बयान से यह साफ़ होता है कि राज्य में सबकुछ ठीक नहीं है। भाजपा के वरिष्ठ विधायक उमेश कट्टी ने दावा किया है कि वह कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन से नाखुश चल रहे 15 विधायकों के संपर्क में हैं और यदि वे पार्टी में आना चाहें तो उनका स्वागत किया जाएगा।

बता दें कि उमेश भाजपा के टिकट पर आठ बार विधायक रह चुके हैं और उन्होंने दावा किया कि भाजपा अगले सप्ताह तक नयी सरकार बनाएगी। हालांकि इस दावे के विपरीत पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा प्रदेश प्रमुख बी. एस. येदियुरप्पा ने कहा कि पार्टी कांग्रेस के किसी भी विधायक के संपर्क में नहीं है। वहीं, प्रदेश कांग्रेस प्रमुख दिनेश गुंडु राव ने पलटवार करते हुए कहा कि लोगों को भ्रमित करने के लिए काल्पनिक बयान आ रहे हैं।

कर्नाटक के कुमारस्वामी मंत्रिमंडल में शनिवार को हुए फेरबदल के बाद से मंत्री पद गंवाने वाले विधायकों में नाराजगी बढ़ रही है। कांग्रेस विधायक रमेश जरकिहोली ने तो मंत्री पद छिनने के बाद इस तरह के संकेत दिए कि वह विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे देंगे। मंत्रियों की सूची बाहर आते ही, मंत्री बनने के इच्छुक विधायकों ने खुले तौर पर अपनी नाखुशी जाहिर की थी। हालांकि कांग्रेस ने इस तरह की खबरों पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि कुछ दिनों तक लोगों की भावनाएं उमड़ेंगी, लेकिन सब ठीक हो जाएगा।