राजस्थान मंत्रिमंडल में विभागों का बंटवारा, गहलोत के पास गृह, वित्त विभाग

जयपुर, 27 दिसम्बर (आईएएनएस)| राजस्थान के राज्यपाल कल्याण सिंह ने गुरुवार तड़के मंत्रिमंडल के सदस्यों को विभागों का आवंटन किया। राज्य में तीन दिन पहले ही 23 मंत्रियों ने पद की शपथ ली थी।

बयान के मुताबिक, मंत्रालयों का आवंटन रात दो बजे हुआ। बयान के मुताबिक, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गृह, वित्त सहित मुख्य विभाग अपने पास रखे हैं जबकि उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट को लोक निर्माण विभाग और ग्रामीण विकास विभाग मिले हैं।

सामान्य प्रशासन, सूचना प्रौद्योगिकी एवं दूरसंचार विभाग भी गहलोत के पास हैं जबकि विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी और सांख्यिकीय विभाग पायलट को दिए गए हैं।