शिवसेना के विरोध के बावजूद थामेंगे भाजपा का दामन

पुणे। संवाददाता – बीते दिन पुणे इंटरनेशनल लिटररी फेस्टिवल में शामिल होने पुणे पहुंचे महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री नारायण राणे ने फिर एक बार अपनी पुरानी पार्टी शिवसेना पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि भाजपा उन्हें पार्टी में शामिल करने के लिए पूरी तरह तैयार थी लेकिन उसकी सहयोगी शिवसेना ने इसका विरोध किया। उसके विरोध के बावजूद भी वे शीघ्र ही भाजपा में शामिल होने जा रहे हैं।
शिवसेना के पूर्व नेता, जो बाद में कांग्रेस में शामिल हो गये और बाद में भाजपा के समर्थन से राज्यसभा में चुने गए, नारायण राणे ने पुणे इंटरनेशनल लिटररी फेस्टिवल के एक सत्र में यह दावा भी किया कि, तब सब कुछ तय हो गया था, कैबिनेट दर्जा (जो उन्हें मिलने वाला था) भी तय हो गया था लेकिन शिवसेना ने कहा कि यदि भाजपा मुझे शामिल करती है तो वह सरकार से बाहर निकल जाएगी।
उन्होंने शिवसेना पर तंज कसते हुए कहा, ऐसा जान पड़ता है कि शिवसेना मुझसे डरी हुई है। उन्होंने इसे सच बताया कि उनके भाजपा में शामिल होने में शिवसेना ने अड़ंगा डाला था। उन्होंने कहा, भाजपा ने मुझे निमंत्रण दिया है। मैंने प्रस्ताव स्वीकार कर लिया है और मैं उसमें शामिल होने जा रहा हूं। उन्होंने कहा कि बालासाहब ठाकरे के निधन के बाद शिवसेना का ‘‘बाघ’’ ‘‘भेड़’’ बन गया है और उसके नेताओं में वैचारिक नैतिकता का अभाव है।

visit :  http://punesamachar.com