पुणे ट्रैफिक पुलिस के बेड़े में दाखिल हुईं नई पल्सर

पुणे। संवाददाता – नए ट्रैफिक नियमों के चलते इस माह सितंबर की शुरूआत से ही पूरे देशभर में ट्रैफिक पुलिस चर्चा में है। इसी बीच पुणे की ट्रैफिक पुलिस अलग ही सुर्खियां बंटोर रही है। असल में पुणे की ट्रैफिक पुलिस ने अपने बेड़े में नई 80 बजाज पल्सर- 150 को शामिल किया है। हालांकि ट्रैफिक पुलिस की सवारी बनाने के लिए बजाज पल्सर 150 में कई सारे अत्याधुनिक मोडिफिकेशन किये गए हैं।
सबसे बड़ा बदलाव तो इन बाइक्स के रंग को लेकर किया गया है। इन बाइक्स को ट्रैफिक पुलिस के सफेद रंग में रंगा गया है। इसके अलावा पुलिस ने इन बाइक में सामने हिस्से में विंडशील्ड लगाया है, जिस पर पुणे ट्रैफिक पुलिस का स्टिकर लगाया है। इसके साथ ही ट्रैफिक पुलिस की रोजमर्रा की जरुरत की चीजों जैसे जीपीएस, कैमरा तथा जैमर लगाए गए है। बजाज पल्सर 150 के लेफ्ट मडगार्ड पर ट्रैफिक पुलिस ने मेगाफोन लगाया है।

 लाइट व साउंड सिस्टम को भी बेहतर करने की सुविधा दी गयी है तथा इसके बटन चाबी लगाने की जगह के नीचे ही दिए गए है। इसमें फ्लैशिंग लाइट, सायरन चलाने, लाइट ब्लिंक करवाने की भी सुविधा दी गयी है। इन बाइक में माइक भी लगाया गया है जिसकी मदद से किसी भी जगह पर स्थिति खराब होते देते इसके माध्यम से घोषणा की जा सकती है। ताकि बिना पुलिस पेट्रोल के भी मामलों को सुलझाया जा सके। इसके रियर फुटरेस्ट व रियर मडगार्ड एरिया में दो टायर जैमर भी दिए गए है। बाइक के सामने एक कैमरा भी लगाया गया है। मोडिफिकेशन के अपवाद छोड़े गए तो बाइक के इंजन के साथ कोई भी छेड़छाड़ नहीं की गई है। इसमें 150 सीसी इंजन लगाया गया है जो 14 बीएचपी का पॉवर व 13.8 एनएम का टॉर्क प्रदान करता है। बाजार में इसकी एक्स शोरूम कीमत 85 हजार रुपये है।

visit : http://punesamachar.com