बीएमसी ने 35 गैरकानूनी कंस्ट्रक्शन पर कार्रवाई की

मुंबई, 13 दिसंबर : समाचार ऑनलाइन – बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) क्षेत्र के ‘एम पूर्व’ विभाग के अण्णाभाऊ साठे नगर व पीएमजीपी कॉलोनी के बीच ङ्गमानखुर्द चिल्ड्रेन एड नालाफ है।इस परिसर के नागरिकों की सुविधाओं के लिए इस नाले पर मनपा द्वारा 35 मीटर लंबा फुट ओवर ब्रिज बनाने का प्रस्ताव है।लेकिन यह ब्रिज जिस जगह पर बनाने का प्रस्ताव है, वहां पर पिछले कई महीनों से गैर कानूनी रूप से 35 कंस्ट्रक्शन किए गए थे।इस वजह से फुट ओवर ब्रिज का काम रुका हुआ है।इस गैर कानूनी कंस्ट्रक्शंस को बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) ने पुलिस की मदद से कार्रवाई करते हुए ध्वस्त कर दिया है।अब यहां फुट ओवर ब्रिज बनाने का रास्ता साफ हो गया है।यह जानकारी ‘एम पूर्व’ विभाग के असिस्टेंट कमिश्नर श्रीनिवास किलजे ने दी.

मनपा जोन-5 के उपायुक्त भारत मराठे के मार्गदर्शन के अनुसार अण्णाभाऊ साठे नगर (2) व ‘पीएमजीपी कॉलोनी’ के बीच नाले में प्रस्तावित फुट ओवर ब्रिज की जगह किए गए गैर कानूनी कंस्ट्रक्शन को ध्वस्त कर दिया गया है।ऐसे में इस ब्रिज को बनाने का रास्ता साफ हो गया है।कार्रवाई में मनपा के 54 कामगार, कर्मचारी व अधिकारी शामिल हुए।साथ ही मुंबई पुलिस विभाग के 31 पुलिसकर्मी व अधिकारी गैर कानूनी कंस्ट्रक्शन को गिराए जाने के वक्त मौके पर मौजूद थे।श्रीनिवास किलजे ने कहा कि मुंबई पुलिस की मदद से कार्रवाई को सफलतापूर्वक अंजाम दिया गया।इस दौरान एक जीसीबी, एक पोकलेन, 2 डंपर सहित अन्य गाड़ियों व साधनों  का इस्तेमाल किया गया।