बॉलीवुड के दो बेस्ट डांसर और एक्शन स्टार एक साथ नजर आएंगे

नई दिल्ली | समाचार  ऑनलाइन
ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ की धमाकेदार जोड़ी को एक साथ देखने का इंतजार अब खत्म होने जा रहा है |  बॉलीवुड (Bollywood) के दो बेस्ट डांसर और एक्शन स्टार एक साथ नजर आएंगे |  टाइगर श्रॉफ  और ऋतिक रोशन  की इस फिल्म में जबरदस्त एक्शन देखने को मिलेंगे |  हालांकि इन दोनों की फिल्म का नाम अभी तक तय नहीं किया गया है, लेकिन जबसे इसकी घोषणा हुई है तब से हंगामा बरपा हुआ है | ये दोनों सिद्धार्थ आनंद द्वारा निर्देशित यशराज फिल्म्स के मेगा-एक्शन एंटरटेनर में साथ आ रहे हैं |
[amazon_link asins=’B0185ZMMYI,B078V8DGP4,B0713QPGCF’ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’243457c3-94bd-11e8-ab2a-81e3debd4c95′]
सिद्धार्थ आनंद बताते हैं, “हम भारत में बनी एक्शन मूवीज के बीच बेंचमार्क स्थापित करना चाहते हैं |  इसलिए, पहली बार एक छत के नीचे हमने दुनिया के दो सबसे बड़े एक्शन कोरियोग्राफर को साथ लिया है, ताकि अब तक किसी भी फिल्म में पहले कभी न देखे गए कुछ अद्भुत एक्शन सींस डिजाइन किए जा सकें |  एक तरफ हमारे पास हॉलीवुड से एंडी आर आर्मस्ट्रांग है (द अमेजिंग स्पाइडर मैन, अमेजिंग स्पाइडर मैन 2, चार्ली एंजल्स और प्लेनेट ऑफ द एप्स) और दूसरी तरफ हमारे पास श्री ओह (एवेंजर्स: एज ऑफ अल्टरॉन) हैं, जो दक्षिण कोरिया के एक उत्कृष्ट मार्शल आर्ट एक्शन कोरियोग्राफर हैं. पूर्व के सर्वश्रेष्ठ का मिलन पश्चिम के सर्वश्रेष्ठ से हो रहा है, ताकि हम कुछ जीवंत एक्शन सींस देख सके | हम भी इस बात को ले कर उत्साहित है कि उनके पास हमारे लिए क्या है |  हम लार्जर दैन लाइफ की अपेक्षा रखते हैं | ऐसे एक्शन सींस की उम्मीद करते है, जो पहले कभी नहीं देखे गए है | “