महापौर चुनाव में सत्तादल को राष्ट्रवादी कांग्रेस की चुनौती

पिंपरी। समाचार ऑनलाइन
 
विनोद नढे ने महापौर और विनया तापकिर ने उपमहापौर के लिए भरा नामांकन
मौजूदा महापौर नितिन कालजे और उपमहापौर शैलजा मोरे के इस्तीफे के बाद रिक्त हुई सीटों के लिए मंगलवार को सत्तादल भाजपा ने राहुल जाधव  को महापौर और सचिन चिंचवड़े को उपमहापौर पद का प्रत्याशी घोषित किया। इन दोनों के समक्ष राष्ट्रवादी कांग्रेस के विनोद नढे और विनया तापकिर ने चुनौती खड़ी कर दी है। इन दोनों ने क्रमवार महापौर, उपमहापौर पद के लिए नामांकन पत्र दाखिल किया।हांलाकि सभागृह में सत्तादल को पूर्ण से ज्यादा बहुमत हासिल रहने से उसी प्रत्याशी चुने जाने तय है।
[amazon_link asins=’B07FLBLS9X’ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’975c1677-94bb-11e8-97ae-292a82f3a811′]
ढाई साल का महापौर पद ओबीसी प्रवर्ग के लिए आरक्षित है। सत्तादल भाजपा ने सवा- सवा साल में दो नगरसेवकों को इस पद पर मौका देने की नीति तय की है। पार्टी के पहले महापौर के रूप में नितिन कालजे और उपमहापौर पद पर शैलजा मोरे को मौका मिला। उनका कार्यकाल समाप्त होने से कई सियासी घटनाक्रमों के बाद दोनों ने अपने अपने इस्तीफे सौंप दिये। नए महापौर और उपमहापौर के लिए 4 अगस्त को पीएमपीएमएल की अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक नयना गुंडे की अध्यक्षता में बुलाई गई विशेष सर्व साधारण सभा में चुनाव होने जा रहा है।
मंगलवार को इन पदों के लिए नामांकन पत्र दाखिल किए गए। सत्तादल भाजपा की ओर से राहुल जाधव ने महापौर और सचिन चिंचवड़े ने उपमहापौर पद के लिए नामांकन दाखिल किया। विधायक महेश लांडगे, सभागृह नेता एकनाथ पवार समेत कई पदाधिकारी और नगरसेवकों की मौजूदगी रही। इसके बाद राष्ट्रवादी कांग्रेस की ओर विनोद नढे ने महापौर और विनया तापकिर ने उपमहापौर पद के लिए नामांकन भरा। वरिष्ठ नेता भाऊसाहब भोईर, विपक्षी दल के नेता दत्ता साने समेत अन्य वरिष्ठ नेताओं औऱ नगरसेवकों की मौजूदगी रही।