कोलकाता में बम ब्लास्ट, एक की मौत कई घायल

कोलकाता | समाचार ऑनलाइन

पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के दमदम इलाके के एक बाजार में आज सुबह बम ब्लास्ट हुआ। इस विस्फोट में एक बच्चे की मौत हो गई और अन्य 10 से भी ज्यादा लोग घायल हुए। बच्चे की उम्र 7 साल है। बताया जा रहा है कि इस धमाके में बच्चे की मां भी घायल हुई है। हादसे के बाद बच्चे को अस्पताल ले जाया गया जहां इलाज के वक़्त ही बच्चे की जान गयी। बाकि अन्य घायल लोगों को अलग अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।

[amazon_link asins=’B078124279′ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’2ccc528e-c63e-11e8-9056-d1f811c67156′]

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार घटनास्थल पर लोहे की कुछ किले मिली है लेकिन अभी विस्फोट की वजह नहीं बताई गई है। कोलकाता पुलिस का कहना है कि, इस मामले में गहराई से जांच की जा रही है। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि, 4 लोग गंभीर रूप से घायल है। बारूद की कोई महक नहीं आने के कारण ब्लास्ट किस तरह का था इसकी पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस आगे की जांच कर रही है।

[amazon_link asins=’B076H51BL9,B072X2BGM5,B077N7DDL1′ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’c347e203-c63e-11e8-a354-d58b62ee3866′]

क्या है नोटों पर छपे महात्मा गांधीजी के फोटो का राज

जहां एक तरफ इस घटना का कारण नहीं पता चल पाया है, वहीं इस मामले को लेकर सियासत शुरू हो गई है। टीएमसी इस विस्फोट के पीछे बीजेपी और आरएसएस का हाथ बता रही है। तो वहीं बीजेपी का कहना है कि, ऐसे मामलों में भी आरएसएस राजनीती कर रही है।

विद्यापन