बॉर्न2रन हाफ मैराथन का आयोजन 27 जनवरी को

नई दिल्ली (आईएएनएस) : समाचार ऑनलाईन – फिटनेस की ओर लोगों का ध्यान आकर्षित करने और उन्हें स्वस्थ जीवनशैली जीने के लिए प्रेरित करने के उद्येश्य के साथ 27 जनवरी को यहां जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में बॉर्न2रन हाफ मैराथन का आयोजन किया जाएगा। हाफ मैराथन का आयोजन पांच किलोमीटर दौड़, 10 किमी दौड़ और 21 किमी दौड़ वर्ग में किया जाएगा। मैराथन सुबह छह बजे शुरू होगी और सुबह नौ बजे तक चलेगी।

आयोजकों को उम्मीद है कि इस हॉफ मैराथन में करीब 4000 से ज्यादा लोग हिस्सा लेंगे। हाफ मैराथन में दौड़ने के लिए नामांकन की आखिरी तारीख 20 जनवरी है। बॉर्न2रन हाफ मैराथन का उद्येश्य देश के लिए दौड़ने का आयोजन करना, खिलाड़ियों और अमेच्योर धावकों को स्वस्थ जीवनशैली के लिए प्रेरित करना और दौड़ने के जरिये उनके व्यक्तिगत स्वास्थ्य को सुधारना है।

हाफ मैराथन रेस के दौरान कई जगह पानी की व्यस्था, चिकित्सकीय सहायता, पर्याप्त मोबाइल टॉयलेट्स, नियोजित परिवहन सुविधा और मैराथन में भाग लेने वाले प्रतिस्पर्धियों के लिए रिफ्रेशमेंट की भी व्यवस्था होगी। बॉर्न2रन रेस की डायरेक्टर और प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय मैराथन धावक डॉ. सुनीता गोदरा ने कहा, “मैं बॉर्न2रन टीम के इस संदेश से प्रभावित हूं जो लोगों को उनके पैरों में मौजूद खुशहाली के राज को जानने में मदद करता है। बॉर्न2रन मैराथन के साथ जुड़ना मेरे लिए बहुत खुशी की बात है क्योंकि दौड़ना मेरे दिल के काफी करीब रहा है।”