नागरिक को मृत्युदंड की सजा के बाद कनाडा ने चीन यात्रा सलाह की समीक्षा की

ओटावा (आईएएनएस) : समाचार ऑनलाईन – चीन की एक अदालत द्वारा कनाडाई नागरिक को मादक पदार्थ के मामले में मृत्युदंड की सजा सुनाए जाने के बाद कनाडा ने अपनी चीन यात्रा एडवाइजरी की समीक्षा की है और वहां मनमाना कानून लागू होने के जोखिम की चेतावनी दी है। समाचार एजेंसी एफे की रिपोर्ट के मुताबिक, कनाडाई सरकार ने सोमवार को कहा कि वहां स्थानीय कानूनों को मनमाने तरीके से लागू किए जाने का जोखिम है और मादक पदार्थ से संबंधित अपराधों के लिए मृत्युदंड की सजा की चेतावनी दी है।

ओटावा ने अपने नागरिकों को चीन में अत्याधिक सावधानी बरतने की सलाह दी है। सोमवार को 36 वर्षीय रॉबर्ट लॉयड शेलेनबर्ग को मृत्युदंड की सजा सुनाए जाने के बाद यह एडवाइजरी जारी की गई। शेलेनबर्ग को 2014 में 222 किलोग्राम मेथमफेटामाइन चीन से ऑस्ट्रेलिया भेजने की योजना बनाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। नवंबर 2018 में कनाडाई नागरिक को डालियान इंटरमीडिएट पीपुल्स कोर्ट ने 15 साल जेल की सजा सुनाई थी लेकिन एक अपील के बाद अदालत ने सोमवार को उसे मृत्युदंड की सजा सुना दी। इस सजा के खिलाफ अपील करने के लिए उसके पास दस दिन है।