सरपंच की गाड़ी का कांच तोड़कर 3 लाख रुपए चुराए

पुणे : समाचार ऑनलाइन – स्कॉर्पिओ गाड़ी का कांच तोड़कर चोरों द्वारा गाड़ी से तीन लाख रुपए चुराने की घटना घटी। यह घटना आंबेठाण चौक के राजगुरुनगर सहकारी बैंक के सामने रविवार दोपहर को घटी। दिनदहाड़े यह वारदात होने से हलचल मच गई है।
इस मामले में देशमुखवाडी के सरपंच संजय ज्ञानेश्वर देशमुख (46, चाकण) ने चाकण पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवायी है। पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस द्वारा दी गई जानकारी अनुसार पुणे-नासिक महामार्ग के पास बैंक के परिसर में यह घटना घटी। देशमुख ने ट्रक बेचकर तीन लाख रुपए स्कॉर्पिओ गाड़ी (एमएच 14 डीआर 7172) में रखे थे। बैंक में चेक भरने के लिए गए थे, अज्ञात चोर को गाड़ी में मोटी रकम रखी होने की भनक लग गई थी। चोर ने गाड़ी का कांच तोड़कर पैसों से भरी बैग लेकर फरार हो गए।
वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक सुनील पवार के मार्गदर्शन में सहायक पुलिस निरीक्षक उद्धव खाडे यह आगे की जांच कर रहे हैं। राजगुरुनगर बैंक के सामने हमेशा कैश लूटने की घटना होती है। ग्राहकों की सुरक्षा का सवाल उठ खड़ा हुआ है, दिनदहाड़े इससे पहले भी बैंक के परिसर में चोरी की घटना घटी थी।