ब्रिटिश पीएम थेरेसा मे ने अपने इस्तीफे की घोषण की 

लंदन : समाचार ऑनलाईन  – ब्रिटेन की प्रधानमंत्री मे अपने इस्तीफे की घोषणा की है. वे 7 जून को प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे देंगी। इसके बाद पार्टी उनकी जगह किसी दूसरे को प्रधानमंत्री पद के लिए नामित करेगी। यूरोपियन समुदाय को ब्रिटेन से बाहर करने की मांग की इच्छुक रही थेरेसा मे को 2016 में इसी मुद्दे पर देश की प्रधानमंत्री बनी थी ।  लेकिन अपनी इस मांग को पूरी करने में वह असफल रही. इसलिए उन्होंने अपने पद से इस्तीफा देने की घोषणा की है ।

शनिवार को अपने निवासस्थान पर आयोजित एक कार्यकर्म में उन्होंने यह घोषणा की ।  उन्होंने कहा कि ब्रेक्जिट प्रस्ताव लागू इसके लिए मैंने पूरा प्रयास किया। लेकिन इसमें मुझे अपेक्षित सफलता नहीं मिली। मैं जोड़तोड़ करके इस पद पर रहने की इच्छुक नहीं हूं ।  जोड़तोड़ मेरे लिए बेहद शर्मनाक शब्द है ।  पार्टी के सांसद  इस प्रस्ताव के लिए तैयार हो इसके लिए जो हो सका मैंने किया।