अब दूध की कीमत में आई नई तेज़ी, आज से मदर डेयरी ने दूध 2 रुपए महंगा किया 

नई दिल्ली : समाचार ऑनलाईन  – तमाम तरह की महंगाई के बीच अब दूध की कीमत पर आफत आई है । दूध की कीमतों को लेकर आये दिन परेशान रहने वाले लोगों के लिए एक बार बुरी खबर है । अमूल के बाद अब मदर डेयरी ने भी अपने दूध की कीमतें बढ़ाने का फैसला किया है । मदर डेयरी ने दूध की कीमतों में 2 रुपए की बढ़ोतरी की है।  दूध की यह बढ़ी हुई कीमतें आज यानी 25 मई से लागू हो गई है । इस मामले में कंपनी का कहना है कि किसानों से दूध खरीदने की लागत में हुई बढ़ोतरी की वजह से यह निर्णय लिया गया है । लेकिन मदर डेयरी ने कीमतों में यह वृद्धि सिर्फ पॉली पैक में मिलने वाले दूध में ही की है । वही वेडिंग मशीन से मिलने दूध (टोन्ड मिल्क ) की कीमतों में बढ़ोतरी नहीं की है।
25 मई से नई कीमतें लागू 
मदर डेयरी ने कहा है कि 25 मई से दिल्ली-एनसीआर में पॉली दूध की कीमतों में बढ़ोतरी की गई है । एक लीटर पॉली पैक वाले दूध की कीमत 1 रुपए और 500 मिली के पॉली पैक पर 2 रुपए प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई है । देखा जाये तो उपभोगताओ के लिए 1 रुपए की ही वृद्धि हुई है ।