Budget 2020: अब मोबाइल की तरह बिजली कंपनी भी चुन सकेंगे ग्राहक, 3 सालों में शुरू होने जा रहे हैं प्रीपेड मीटर

नई दिल्ली: समाचार ऑनलाइन– मोदी सरकार जल्द ही बिजली उपभोक्ताओं को उनकी रूचि के अनुसार बिजली कंपनी की सेवाएँ चुनने का मौका देने जा रही है. यह ठीक उसी तरह होगा जैसा हम हमारी इच्छा के अनुसार मोबाईल नेटवर्क चुनते है.  वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा आज बजट पेश करते हुए इस योजना का ऐलान किया है.

उन्होंने बताया कि आगामी तीन सालों के दौरान देश भर में स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगेंगे. फलस्वरूप बिजली के ग्राहकों को अपनी पसंदीदा कंपनी चुनने का विकल्प मिल जाएगा. फिलहाल सरकार द्वारा इसके लिए 22,000 करोड़ रुपये का आवंटन किया गया है.
बता दें सरकार की ओर से इस योजना पर अमल में लाए जाने के बाद एक ओर जहां परंपरागत मीटर की जगह नए स्मार्ट प्रीपेड मीटर लें लेंगे. वहीं बिजली की चोरी भी रुकेगी. साथ ही सरकार के नुकसान की भरपाई भी हो सकेगी और ग्राहक उनकी सुविधा और इच्छानुसार बिजली कंपनी भी बदल सकेंगे.