Buldhana ACB Trap | 1 लाख की रिश्वत लेते उप जिलाधिकारी, वकील, सीनियर क्‍लर्क एंटी करप्‍शन की जाल में फंसे

पुणेसमाचार ऑनलाइन – Buldhana ACB Trap | प्रोजेक्‍ट के लिए लिये दिए गए पिता की जमीन का मुआवजा देने के लिए 2 लाख 17 हजार रुपए की रिश्‍वत मांगी. इसमें से एक लाख रुपए की रिश्‍वत लेते उपजिलाधिकारी (भूमि अधिग्रहण मध्यम प्रोजेक्‍ट), वकील और जिलाधिकारी कार्यालय के सीनियर क्‍लर्क को बुलढाणा एंटी करप्‍शन ब्‍यूरो ने रंगेहाथों पकडा है. जिलाधिकारी कार्यालय में की गई इस कार्रवाई से खलबली मच गई है. बुलढाणा एसीबी ने यह कार्रवाई बुधवार 28 दिसंबर को की. (Buldhana ACB Trap)

 

इस मामले में उपजिलाधिकारी भिकाजी शेषराव घुगे (56), क्‍लर्क नागोराव महादेवराव खरात (47, नि. सत्यम अपार्टमेंट, सुंदरखेड ता. जि. बुलढाणा), वकील अनंत शिवाजीराव देशमुख (32, नि. मोताळा ता. मोताळा जि. बुलढाणा) को रिश्‍वत लेते पकडा गया है. इस मामले में नांदुरा तालुका के हिंगणा इच्‍छापुर के 18 वर्षीय युवक ने बुलढाणा एंटी करप्‍शन ब्‍यूरो में शिकायत दर्ज कराई है.

 

शिकायतकर्ता की पिता द्वारा दी गई जमीन जिगांव प्रोजेक्‍ट में गया है. इस जमीन का सरकारी मुआवजा देने के लिए क्‍लर्क नागोराव खरात ने शिकायतकर्ता से उपजिलाधिकारी को 2 लाख 17 हजार की रिश्‍वत देने के लिए कहा. समझौते के बाद भिकाजी घुगे ने एक लाख रुपए की रिश्‍वत मांगी. शिकायतकर्ता ने बुलढाणा एसीबी से इसकी शिकायत कर दी. (Buldhana ACB Trap)

बुलढाणा एसीबी की टीम ने सोमवार 26 दिसंबर को इस शिकायत की जांच की. इस दौरान भिकाजी घुगे ने दो लाख 17 हजार रुपए रिश्‍वत मांग कर समझौते के बाद एक लाख रुपए स्‍वीकार करना मंजूर किया. टीम ने बुधवार को जिलाधिकारी कार्यालय में जाल बिछाया. उपजिलाधिकारी भिकाजी घुगे ने रिश्‍वत की एक लाख रुपए वकील अनंत देशमुख को देने के लिए कहा. घुगे के कहने पर देशमुख ने शिकायतकर्ता से एक लाख रुपए लिए, इस दौरान उसे रंगेहाथ पकड लिया गया. इसके बाद भिकाजी घुगे और क्‍लर्क नागोराव खरात को कब्‍जे में लिया गया.

 

.यह कार्रवाई एंटी करप्‍शन ब्‍यूरो के अमरावती परिक्षेत्र के पुलिस सुप्रिटेंडेंट मारुति जगताप,
अपर पुलिस सुप्रिेटेंडेंट अरुण सावंत, पुलिस सब सुप्रीटेंडेट देवीदास घेवारे के मार्गदर्शन में
वाशीम एसीबी के पुलिस सब सुप्रीटेंडेंट गजानन शेलके, पुलिस इंस्‍पेक्‍टर महेश भोसले,
पुलिस कांस्‍टेबल विलास साखरे, नितिन तवलारकर, प्रवीण बैरागी, जगदीश पवार,
विनोद लोखंडे, चालक अरशद शेख की टीम ने की.

 

Web Title :- Buldhana ACB Trap | Deputy Collector, lawyer, senior clerk in anti-corruption net while taking bribe of 1 lakh

 

इसे भी पढ़ें

 

Punit Balan | पुनीत बालन की नई फिल्‍म की घोषणा, नाम #RAANTI लेकिन रानटी कौन यह सीक्रेट

Pune Crime | अजीत नागरी को ऑपरेटिव पतसंस्था के ब्रांच मैनेजर ने लगाया चूना

Om Birla – Speaker of the Lok Sabha | ‘देश के आर्थिक-सामाजिक परिवर्तन में अग्रवाल समाज का सबसे बड़ा योगदान’ – ओम बिरला