‘गदा बाबा’ ने दिखाया मोक्ष के लिए मौत का रास्ता?

नई दिल्ली: बुराड़ी में एक ही परिवार के 11 लोगों की मौत की गुत्थी अब तक सुलझ नहीं सकी है। पुलिस इसे अंधविश्वास से जोड़कर देख रही है, जबकि परिवार के बाकी सदस्यों का कहना है कि ये आत्महत्या नहीं बल्कि हत्या है। इस बीच, यह सामने आया है कि एक दाढ़ी वाला शख्स हफ्ते में दो-तीन बार मृतकों के घर आता था, दो-ढाई घंटे रुकता था। पुलिस को उसी पर इन लोगों का मोक्ष के नाम पर ब्रेनवॉश करने का शक है। उसकी तलाश की जा रही है। सूत्रों ने बताया कि एक बाबा को हिरासत में भी लिया गया है, हालांकि, पुलिस इससे इनकार कर रही है। क्राइम ब्रांच को भी किसी गदा बाबा के बारे में जानकारी मिली है। पुलिस की तहकीकात में पांच फोन नंबर सामने आए हैं, जिन पर लगातार बातें होती थीं। पुलिस इन फोन नंबरों की पड़ताल कर रही है।

भाटिया परिवार के नाम से मशहूर इस परिवार में सबसे वृद्ध नारायण देवी (77) थीं, जो एक दूसरे कमरे में फ़र्श पर मृत पाई गईं। इसके अलावा बड़े बेटे भवनेश उर्फ़ भुप्पी (50), दूसरा बेटा ललित (45) और उन दोनों की पत्नियां सविता (48) और टीना (42) भी फंदे पर झूल रही थीं। साथ ही भुप्पी की दो युवा बेटियां और एक नाबालिग बेटा और ललित का एक 15 वर्षीय बेटा भी मृत पाया गया। पुलिस को घर से मिले रजिस्टर में बरगद की पूजा पर 37 पेज लिखे हैं। घर में शव भी बरगद की जड़ों की तरह लटके थे। रजिस्टर में यह भी लिखा था कि हम मरने नहीं जा रहे, परमात्मा से मिलकर वापस आएंगे। सात दिन लगातार पूजा करनी है, इस बीच यदि घर में कोई आ जाए तो पूजा अगले दिन नए सिरे से होगी। पूजा के लिए गुरुवार और रविवार का दिन चुना गया है।

दो के हाथ क्यों खुले थे?
क्राइम ब्रांच के अनुसार ललित को उसके पिता अक्सर सपने में दिखते थे। वही सबसे ज्यादा धार्मिक था। इसलिए माना जा रहा है कि रजिस्टर में नोट ललित ने ही लिखे थे। डॉक्टरों के मुताबिक, सभी की मौत रात दो से ढाई के बीच हुई। सबसे आखिरी में ललित और उसकी पत्नी टीना की मौत हुई। गौर करने वाली बात ये है कि सभी 11 मृतकों में सिर्फ इन्हीं दोनों के हाथ खुले थे।

11 पाइप का सच
पुलिस को घर की दीवार पर प्लास्टिक के 11 पाइप और जाल में बंधे 11 सरिए मिले। 4 पाइप सीधे और 7 टेढ़े-मेढ़े हैं। मरने वाले भी 11 थे, इसलिए पुलिस इन्हें भी मौत से जोड़कर देख रही है। हालांकि, कोटा से आए परिवार के बड़े बेटे दिनेश का कहना है कि वो सिविल कॉन्ट्रैक्टर हैं और उन्होंने वेंटिलेशन के लिए यह पाइप लगवाए थे।