बदले में जलाई बाइक, पुलिस ने तीन को दबोचा

पुणे: समाचार ऑनलाइन – भाई पर हुए हमले का बदला लेने के लिए कसबा पेठ में बाइक को आग के हवाले कर दिया गया। इस संबंध में फरासखाना पुलिस ने मंदार कराडे (22) की शिकायत पर नाबालिग लड़के सहित दो को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के नाम जय उर्फ नुन्या राजेश भोसले (25), ऋतिक संदीप वैराट (20, कसबा पेठ) हैं। पुलिस के अनुसार, पुराने कालभैरवनाथ मंडल के पास सिद्धिविनायक बिल्डिंग के सामने बुधवार देर रात सवा एक बजे करीब अज्ञात शख्स बाइक में आग लगा दी थी। जांच में नुन्या भोसले, ऋतिक वैराट और नाबालिग लड़के का नाम सामने आया था। जिसके बाद तीनों को गिरफ्तार कर लिया गया। नुन्या ने गाड़ी जलाने की बात कबूल की है।

दो हफ्ते पहले शनिवारवाडा पर नुन्या भोसले के भाई शिवम भोसले और उसका दोस्त जन्मदिन मना रहे थे। इस दौरान ओंकार रोमन और उनके साथियों ने पुरानी रंजिश के चलते शिवम पर कोयता से हमला कर जान से मारने की कोशिश की थी। रोमन फिलहाल जेल में है। इसका बदला लेने के लिए नुन्या भोसले ने एक नाबालिग की मदद से रोमन की गाड़ी जला दी। उपनिरीक्षक महेंद्र पाटिल, अमोल सरडे, अमेय राणा, आकाश वाल्मीकी, शंकर कुंभार इस कार्रवाई को अंजाम दिया।