भगोड़ा माल्या बोला: पैसा लौटाने को तैयार, लेकिन ब्याज नहीं दूंगा

नई दिल्ली : समाचार ऑनलाइन – भगोड़े शराब कारोबारी विजय माल्या ने बुधवार को कहा है कि वो बैंकों का कर्ज लौटाने को तैयार है। माल्या ने ट्वीट कर कहा कि मैं सभी बैंकों का भुगतान करने को तैयार हूं, लेकिन मैं ब्याज नहीं दूंगा। माल्या ने कहा कि मीडिया और नेताओं ने उसे अपराधी बना दिया है, लेकिन वो अपराधी नहीं है।

विजय माल्या ने कहा है कि वो सभी बैंकों को मूलधन का भुगतान करने के लिए तैयार है। उसने कहा, ‘इसके लिए मैंने उच्च न्यायालय में भी अपील की है, लेकिन मेरी बात पर ध्यान नहीं दिया जा रहा’। बता दें कि विजय माल्‍या फिलहाल लंदन में है। उसके प्रत्यर्पण संबंधी याचिका पर वेस्टमिंस्टर कोर्ट में सुनवाई चल रही है। माल्या ने कई बैंकों से कर्ज ले रखा है, और बकाया रकम करीब 9 हजार करोड़ रुपए है।

अपने ट्वीट में माल्या ने लिखा है कि तीन दशक तक किंगफिशर ने सबसे बड़े ब्रेवरेज ग्रुप के तौर पर कामयाबी से कारोबार किया। सरकारों को हजारों करोड़ रुपए का राजस्व दिया। इसके साथ ही किंगफिशर एयरलाइन ने भी अच्छा खासा राजस्व दिया। ये दुखद है कि एयरलाइन को घाटा हुआ, लेकिन इसके बावजूद मैं बैंकों का पैसा लौटाने को तैयार हूं। प्लीज टेक इट’।