शॉर्ट सर्किट में बस जलकर खाक, बाल-बाल बचे 35 लोग

कोल्हापुर | समाचार ऑनलाइन

मुंबई से गोवा की ओर जा रही रेजिना ट्रेवल्स बस में शॉटसर्किट होने से अचानक आग लग गयी। दुर्घटना के दौरान बस में 35 लोग सवार थे। गरिमत की बात ये रही की इस भीषण दुर्घटना में किसी भी तरह की जानहानि नहीं हुई। आग लगते ही सभी लोग तुरंत बस से बाहर निकल गए। यह घटना कोल्हापुर जिले के गगनबाबडा तालुके शेणवडे में तड़के 3 बजे के आसपास घटी।

कोल्हापूर : शॉर्ट सर्किट में बस जलकर खाक, बाल-बाल बचे 35 लोग

[amazon_link asins=’B076H51BL9,B01N0ZG2AC,B07B4KWVK1′ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’9c042d17-c3bb-11e8-998b-f954012f6ebe’]

मिली जानकारी के अनुसार, रेजिना ट्रेवल्स बस मुंबई से गोवा की ओर जा रही थी। इसी दौरान बस में अचानक शॉर्टसर्किट हो गयी और देखते ही देखते पूरी बस जलकर खाक हो गयी। हालांकि बस चालक के सुजबुझ से 35 लोगों की जान बच गयी। बस चालक को जैसे ही शार्टसर्किट के बारे में पता चला उसने तुरंत सभी यात्रियों को इसकी सुचना दी और सब को बस से सुरक्षित बाहर निकाला।

पुलिस ने किया बिना वजह आम आदमी का एनकाउंटर

[amazon_link asins=’B07418TNB1,B07B6G2VHN,B07B6DM75J’ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’a7acf23a-c3bb-11e8-badf-ffdfb271a3a3′]

बस चालक, स्टाफ और यात्रियों द्वारा बस में लगे आग को बुझाने की कोशिश की गयी, लेकिन आग तब तक पुरी तरह से फ़ैल चुकी थी और इस भीषण आग में देखते ही देखते पूरी बस जलकर ख़ाक हो गयी। घटना की जानकारी मिलते ही गगणबाबडा पुलिस थाने के पुलिस उपनिरीक्षक सचिन मदनव्वाना और अग्निशामक के दल घटनास्थल पर पहुंचे।