बिजनेसमैन के बिगड़ैल बेटे ने की क्लब में फायरिंग, 12 गिरफ्तार

पुणे समाचार

 

दौलत के नशे में चूर एक व्यापारी के बेटे ने मुंबई के नाइटक्लब में खुलेआम फायरिंग की। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है। घटना 24 जून की बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार, राकेश कालरा (40) बारबाला निशा का जन्मदिन सेलिब्रेट करने के लिए अंधेरी स्थित वुई वीआईपी क्लब गया था। क्लब के बाउंसर ने पहले तो उसके हथियार साथ ले जाने पर आपत्ति जताई, लेकिन जब आरोपी ने पार्टी के भारी-भरकम बिल का हवाला दिया तो उसे अंदर जाने दिया गया।

बारबाला निशा मालाड के चिंचोली बंदर इलाके में स्थित ‘जश्न बार’ में काम करती है। इस पार्टी में कालरा के साथ मुंबई में कई लेडीज बार चलाने वाला मितेश जाधव भी मौजूद था। बर्थ डे सेलिब्रेशन के दौरान निशा को इम्प्रेस करने के लिए कालरा ने फायरिंग की। इससे क्लब में अफरा-तफरी मच गई और सभी बाहर भागने लगे। हालांकि क्लब प्रशासन ने इस बात की जानकारी पुलिस को नहीं दी थी।

हथियार बरामद
अंबोली पुलिस के सहायक पुलिस निरीक्षक करमलकर को कुछ पत्रकारों द्वारा घटना के बारे में बताया गया। जिसके आधार पर पुलिस ने मुख्य आरोपी सहित 12 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। बाकी फरार आरोपियों की तलाश जारी है। पुलिस ने आरोपियों के पास से दो काले रंग की 12 बोर पंप एक्शन पाइपगन, 0.33 बोर की पिस्तौल, 6 जिंदा कारतूस, दो दूरबीन वाली राइफल सहित दो कारें कार बरामद की हैं।