डीएसके घोटाले में गिरफ्तार महाराष्ट्र बैंक के सीएमडी मराठे को मिली जमानत

पुणे। समाचार ऑनलाइन

डीएसके के निवेशकों से धोखाधड़ी और बैंक लोन के फर्जीवाड़ा के मामले में गिरफ्तार बैंक ऑफ महाराष्ट्र के सीएमडी रविंद्र मराठे को आखिरकार जमानत मिल ही गई। बुधवार को पुणे जिला सत्र न्यायालय ने 50 हजार रुपए के निजी मुचलके पर जमानत मंजूर किया गया। इस मामले में बैंक ऑफ महाराष्ट्र के सीएमडी समेत चार अधिकारियों की गिरफ्तारी पर बैंकिंग एसोसिएशन से लेकर मुख्यमंत्री, राष्ट्रवादी कांग्रेस के अध्यक्ष शरद पवार, मनसे के मुखिया राज ठाकरे तक ने नाराजगी जताई है।

पुणे के डीएसके ग्रुप के मालिक डीएस कुलकर्णी और उनकी पत्नी हेमंती को 4,000 निवेशकों से 1,150 करोड़ रुपये की ठगी करने और करीब 2,900 करोड़ रुपये के बैंक कर्ज के फर्जीवाड़े के आरोप में फरवरी में गिरफ्तार किया गया था। उनकी फर्जी कंपनियों को कर्ज देने के मामले में पुणे पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने हालिया बैंक ऑफ महाराष्ट्र के सीएमडी रविंद्र मराठे, कार्यकारी निदेशक राजेंद्र गुप्ता समेत चार उच्चाधिकारियों को गिरफ्तार किया है। बैंक ऑफ महाराष्ट्र के इन अधिकारियों की गिरफ्तारी से पूरा बैंकिंग इंडस्ट्री में नाराजगी व्याप्त है।