ज्वेलर्स दुकान में गहने की चोरी : सीसीटीव्ही में कैद

नाशिक : ज्वेलर्स दुकान जाकर सोने के गहने खरीदने के बहाने गहने पर हाथ साफ़ करने वाली महिला गैंग एक दुकान में लगे सीसीटीव्ही में चोरी करते हुए कैद हो गयी। इस गैंग में तीन महिलाएं थी।  जिसमे एक बच्ची भी शामिल हैं। दो महिलाएं सोने के गहने दिखाने बोलकर दूकानदार को उलझाए रखती थी उसमे से एक महिला सोने के गहने को उठाकर छोटी बच्ची के हाथ में धरा देती और बच्ची आसानी से उस गहने को कपड़े में छुपा लेती थी।  यह गैंग इस तरह सोने के दुकान में जाकर गहने की चोरी करती है।
मिली जानकारी के अनुसार, नाशिक रोड पर स्थित बाफना ज्वेलर्स में लगे सीसीटीव्हीत में यह गैंग कैद हो गयी। एक छोटी बच्ची के साथ दो महिला दुकान में आयी थी।  दोनों महिला सोने की चुड़िया दिखाने बोली।  बाद में चुड़िया छोड़ हार दिखाने की मांग की।  हार दिखाने बोलकर दुकानदार का ध्यान भटकार कर एक महिला चूड़ियों का सेट उठकर बच्ची के हाथ में दे दी।  जिसके तुरंत बाद बड़े ही चालाकी से बच्ची ने वह सेट अपने कपड़े में छुपा ली। लेकिन लड़की का हाव भाव देख दुकान मालिक को शक हो गया और वह इस बारे में दुकान में काम कर रही महिला से बातचीत किये।
दुकानदार द्वारा जांच पड़ताल में दुकान से चूड़ियों का एक सेट गायब था।  तब तक महिला गैंग निकल चुकी थी।  महिलाओं द्वारा चोरी की गयी 85 ग्राम का सेट करीब 3 लाख रुपए का हैं।  घटना के बाद बाफना ज्वेलर्स के मालिक ने पुलिस स्टेशन में जाकर महिला गैंग के खिलाफ चोरी की शिकायत दर्ज़ कराया।  सीसीटीव्ही फुटेज के आधार पर पुलिस आरोपियों की जांच कर रही है।  आरोपी महिलाएं इस तरह से और दो जगहों पर चोरी कर चुकी है।