पुणे में नागरिकों के साथ धोखाधड़ी करनेवाले कॉल सेंटर का पर्दाफाश

पुणे : समाचार ऑनलाइन – अमेरिका के नागरिकों को सोशल सिक्युरिटी सर्विस से बात करने का झांसा देकर धोखाधड़ी करनेवाले खराड़ी स्थित कॉल सेंटर पर तड़के क्राइम ब्रांच की टीम ने छापा मारकर पर्दाफाश किया है। इस दौरान पुलिस ने हार्ड डिस्क, लैपटॉप, हेडफोन, डेबिट कार्ड, मोबाइल साथ ही अन्य दस्तावेज जब्त किए हैं। इस मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
शालीन बिपीन पंचाल, धनंजय बिपीनभाई पंचाल (दोनों, अहमदाबाद, गुजरात), निसर्ग सुभाष पंडीत ( सहारा एनक्लेव्ह, विमाननगर, मूल नि. नवदुर्गा सोसायटी, पाटण, गुजरात), मितेश गोकुल ठक्कर (नि. हरिओम व्हिला, अहमदाबाद, गुजरात), ऐश्वर्य मोहन भारद्वाज (नि. साई कृष्णा अपार्टमेंट, भाईंदर) को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस द्वारा दी गई जानकारी अनुसार खराडी-चंदननगर इलाके में एक फर्जी कॉल सेंटर चलाया जाता है, वहां से विदेशी नागरिकों के साथ ऑनलाइन धोखाधड़ी किया जाता है। ऐसी जानकारी सहायक पुलिस आयुक्त भानुप्रताप बर्गे को मिली थी। इस जानकारी के आधार पर पुलिस ने तड़के प्राइड ऑयकॉन सोसायटी स्थित फ्लैट पर छापा मारा था। इस दौरान कम्प्युटर डाटा की जांच की गई, जिसमें अमेरिका और कैनडा के नागरिकों की जानकारी हार्डडिस्क में स्टॉक करके रखी गई थी। पुलिस ने 25 हार्डडिस्क, 14 लैपटॉप साथ ही आईट्युन कार्ड जब्त किए हैं। अमेरिका के नागरिकों फोन कर सोशल सिक्युरिटी एडमिनिस्ट्रेशन के अधिकारी होने का झांसा देकर उनके सोशल सिक्युरिटी क्रमांक का गलत इस्तेमाल हो रहा है, ऐसा बताया जाता था। उसके बाद उनसे संपर्क कर आयट्यून, गिफ्ट कार्ड खरीदी करने के बहाने उनके साथ धोखाधड़ी की जाती थी। उनके खिलाफ चंदननगर पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है।
प्रभारी अतिरिक्त पुलिस आयुक्त ज्योतिप्रिया सिंह, क्राइम ब्रांच के उपायुक्त शिरीष सरदेशपांडे, सहायक आयुक्त भानूप्रताप बर्गे के मार्गदर्शन में पुलिस  निरीक्षक संतोष बर्गे, गजानन पवार, उपनिरीक्षक सागर पानमंद, किरण औटी की टीम ने यह कार्रवाई की है।