रहाटणी में केबल टूटी; औंध, बाणेर, बालेवाड़ी में गुल हुई बिजली 

पिंपरी। समाचार ऑनलाइन 
महापारेषण कंपनी की 132 केवी क्षमता की केबल टूटने से औंध, बाणेर, बालेवाड़ी, सूस रोड, बावधन, पाषाण जैसे इलाकों की बिजली गुल हो गयी। रहाटणी में मंगलवार की सुबह सवा नौ बजे के करीब केबल टूटने से इन इलाकों में बिजली गुल रही। हांलाकि महावितरण ने 68 से 70 मेगावाट बिजली के सफल भार प्रबंधन के बाद चरणबद्ध तरीके से दोपहर डेढ़ बजे तक सभी इलाकों की बिजली आपूर्ति पूर्ववत कर दी।
[amazon_link asins=’B00YEON1HC,B073H5NBWN,B01LTHYX0U’ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’586e642a-ab46-11e8-a60c-c962d451cbc7′]
प्राप्त जानकारी के अनुसार महापारेषण कंपनी के एनसीएल 132 केवी उपकेंद्र को रहाटणी 132 केवी की वाहिनी के जरिये बिजली की आपूर्ति होती है। यह वाहिनी आज सुबह सवा नौ बजे के करीब अचानक से टूट गयी, जिसके चलते एनसीएल उपकेंद्र की बिजली आपूर्ति ठप्प पद गई। नतीजन 11 केवी की 12 और 22 केवी की नौ कुल 21 बिजली वाहिनियों से किये जानेवाली बिजली आपूर्ति खंडित हो गई। इसके चलते सांगवी, औंध, बाणेर, बालेवाडी, पाषाण, सुस रोड, शिवाजी हौसींग सोसायटी, बावधन जैसे इलाकों की बिजली गुल हो गई।
महावितरण द्वारा तत्कालिक वैकल्पिक व्यवस्था के तौर पर बिजली आपूर्ति शुरू करने की कोशिश की गई। इसमें कोथरुड, हिंजवडी, गणेशखिंड रोड उपकेंद्रों से की जाने वाली आपूर्ति का प्रबंध किया गया। सुबह साढ़े 11 से 12 बजे तक 68 से 70 मेगावाट बिजली का सफल भार प्रबंधन कर बाणेर, बालेवाडी, सांगवी, औंध, पैन कार्ड रोड, शिवाजी हौसींग सोसायटी, बावधन इलाकों की बिजली आपूर्ति शुरू की गई। दोपहर डेढ़ बजे के करीब पाषाण, सुस रोड, पाषाण-बाणेर लिंक रोड की बिजली आपूर्ति को सुचारु बनाया जा सका। यहां महापारेषण ने भी रहाटणी में बिजली वाहिनी की मरम्मत का काम युद्ध स्तर पर शुरू कर दोपहर तीन बजे तक एनसीएल उपकेंद्र की बिजली आपूर्ति पूर्ववत की।